
UP Pratapgarh News: यूपी के प्रतापगढ़ जिले के तीन रेलवे स्टेशन्स के बदले गए नाम, जानिए अब कैसे पुकारा जाएगा
 
                                                 UP Pratapgarh News: उत्तरप्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के तीन रेलवे स्टेशन के नाम बदल दिये गए है, जिले के जिन तीन रेलवे स्टेशन का नाम रेलवे ने बदल दिया है, जिसमें अब प्रतापगढ़ जंक्शन, माँ बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन के नाम से जाना जाएगा, इसके साथ ही अंतु स्टेशन का नाम मां चंद्रिका देवी धाम अंतु और बिशनाथगंज स्टेशन का नाम बदलकर शनिदेव धाम बिशनाथगंज कर दिया गया है. रेलवे ने इस बात की जानकारी दी है. दरअसल इन स्टेशन्स को ये नाम इसलिए दिया गया है क्योंकि इन्हीं क्षेत्रो में ये प्रसिद्ध धार्मिक स्थल भी
हाईलाइट्स
- यूपी के प्रतापगढ़ जिले के तीन रेलवे स्टेशनो के बदले नाम
- रेलवे ने जारी की प्रेस रिलीज,प्रतापगढ़ जंक्शन हुआ माँ बेल्हा देवी धाम
- अंतु स्टेशन हुआ माँ चंद्रिका देवी धाम और बिशनाथगंज स्टेशन हुआ शनिदेव धाम
Change of names of three railway station of Pratapgarh : यूपी में कई जिलों में रेलवे स्टेशनों के नाम पहले भी बदले गए, और यह प्रकिया जारी है, अब प्रतापगढ़ जिले के तीन स्टेशनों के नाम में बदलाव किया गया है, क्षेत्रीय सांसद की पहल पर रेलवे ने जिले के तीन स्टेशनों के नाम बदल दिए हैं. आइए बताते हैं कि इन स्टेशनों को अब आगे किस नाम से जाना जाएगा.

उत्तरप्रदेश के रेलवे स्टेशनों के नाम बदले जाने पर लगातार कार्य किया जा रहा है, प्रतापगढ़ जिले के तीन रेलवे स्टेशनों के नाम बदल दिए गए हैं. रेलवे ने खुद इस बात की जानकारी दी है, दरअसल सांसद संगम लाल गुप्ता ने केंद्र से यहां तीन स्टेशनों के नाम बदलने का आग्रह किया था, जिसपर मंत्रालय ने जुलाई में ही मंजूरी दे दी थी, जिसके बाद कोड न मिल पाने के कारण कुछ देरी हुई लेकिन जब कोड आ गए तब तीन स्टेशनों के नामों को बदल दिया गया है.
जानिए अब क्या हुए इन स्टेशनों के नाम

प्रतापगढ़ जंक्शन अबतक कहा जाता था, लेकिन अब इसे माँ बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन कहा जायेगा, इसी जिले में दूसरे स्टेशन अंतु रेलवे स्टेशन का नाम माँ चंद्रिका देवी धाम अंतु कर दिया गया है, और बिशनाथगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर शनिदेव धाम बिशनाथगंज कर दिया गया है. रेलवे ने खुद इसकी प्रेस रिलीज जारी कर दी है. योगी सरकार इससे पहले भी झांसी, फैजाबाद, मुगलसराय और प्रयागराज रेलवे स्टेशनों के नाम बदल चुकी है, आगे भी यूपी के कई रेलवे स्टेशनों के नाम बदले जाने पर विचार चल रहा है.
कोड न मिल पाने में हुई कुछ देरी
गौरतलब है कि इन स्टेशनों के नाम की मंजूरी तो अप्रैल में ही केंद्र से मिल गयी थी, लेकिन कोड न मिल पाने का कारण इसमें देरी हई, अब जब कोड आ गया है तो इनके नाम भी रेलवे ने जारी कर दिए. दरअसल इन स्टेशनों के जो नाम बदले गए हैं, वे इसलिए क्योंकि जहां ये तीन स्टेशन है, उसी क्षेत्र में जो प्रसिद्ध धार्मिक स्थल हैं, उन्हीं के नाम पर स्टेशन का नाम किया गया है.
प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों के नाम पर पड़ा स्टेशनों के नाम
जैसे प्रतापगढ़ जंक्शन वाले क्षेत्र में माँ बेल्हा देवी धाम मन्दिर है तो यह नाम दिया गया, इसी तरह अंतु स्टेशन वाले क्षेत्र में चंद्रिका देवी धाम है, तो इस स्टेशन का नाम माँ चंद्रिका देवी धाम कर दिया गया, और बिशनाथगंज स्टेशन है वहां शनिदेव धाम है, तो स्टेशन का नाम इस धार्मिक स्थल के नाम पर पड़ा. उत्तर रेलवे की अधिसूचना के मुताबिक, मां बेल्हा देवी प्रतापगढ़ जंक्शन का कोड MBDP, मां चंद्रिका देवी धाम अंतू का कोड MCDA और शनिदेव धाम बिशनाथगंज का कोड SBTJ होगा.

 
          
          
          
          
                 
                 
                 
                 
                 
                 
   
   
  