Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

Etawa Ajab-Gajab News: ड्यूटी के दौरान सोते रह गए स्टेशन मास्टर ! हॉर्न पर हॉर्न मारता रहा लोको पायलट, आधे घंटे लेट हुई एक्सप्रेस ट्रेन

Etawa Ajab-Gajab News: ड्यूटी के दौरान सोते रह गए स्टेशन मास्टर ! हॉर्न पर हॉर्न मारता रहा लोको पायलट, आधे घंटे लेट हुई एक्सप्रेस ट्रेन
सोते रहे स्टेशन मास्टर-खड़ी रही ट्रेन, image credit original source

यूपी (Up) के इटावा (Etawa) से बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां स्टेशन मास्टर (Station Master) की लापरवाही के चलते कोटा-पटना एक्सप्रेस (Kota-Patna Express) करीब 30 मिनट तक सिग्नल का इंतज़ार करते हुए खड़ी रही. क्योंकि स्टेशन मास्टर को नींद जो आ गयी थी जिस वजह से वह अपनी ड्यूटी के दौरान ही सो गए ऐसे में उन्हें जगाने के लिए लोको पायलट लगातार आधे घंटे तक हॉर्न पर हॉर्न मारता (Blowing Horn) रहा लेकिन स्टेशन मास्टर साहब कुम्भकर्णी नींद से उठे ही नही वहीं इस घटना के बाद रेलवे प्रशासन ने इसे बड़ी लापरवाही मानी है.

लोको पायलट आधे घण्टे तक बजाता रहा हॉर्न, स्टेशन मास्टर सोते रहे

जानकारी के मुताबिक ये हैरान कर देने वाला मामला आगरा डिवीजन के इटावा रेलवे स्टेशन (Etawa Railway Station) का है. जहां पर उदी मोड़ रोड स्टेशन इटावा रेलवे स्टेशन से पहले एक छोटा लेकिन मुख्य स्टेशन है, दरअसल आगरा के साथ-साथ झांसी से भी प्रयागराज की ओर जाने वाली ट्रेन एक स्टेशन से होकर गुजरती है यह घटना 3 मई की है जब कोटा-पटना एक्सप्रेस अपने गंतव्य के लिए चलने को तैयार थी, लेकिन ऐसे में स्टेशन मास्टर का सिग्नल बेहद आवश्यक होता है जिसके लिए लोको पायलट उनके सिग्नल का इंतजार करता रहा लेकिन इस बात से अंजान स्टेशन मास्टर साहब गहरी नींद में सोते रहे उन्हें जगाने के लिए लोको पायलट ने कई बार हॉर्न भी बजाएं लेकिन जब स्टेशन मास्टर साहब जागे तो तब तक 30 मिनट ट्रेन लेट हो चुकी थी.

etawa_udi_mod_news
उदी मोड़, image credit original source

रेलवे प्रशासन ने लिया कड़ा एक्शन

उधर जैसे ही इतनी बड़ी लापरवाही रेलवे प्रशासन तक पहुंची तो उन्होंने स्टेशन मास्टर के खिलाफ सख्त एक्शन लेते हुए कारण बताओं नोटिस जारी कर दिया है हालांकि स्टेशन मास्टर अपनी इस लापरवाही को लेकर माफी भी मांगी है लेकिन रेल प्रशासन का ऐसा कहना है कि, स्टेशन मास्टर की लापरवाही को लेकर उनके खिलाफ रेलवे की ओर से कार्रवाई की जाएगी क्योंकि ड्यूटी के दौरान मास्टर साहब सो गए थे. यह नियम विरुद्ध है यह एक दंडनीय अपराध है.

ऐसी घटना की न हो पुनरावृत्ति

गंभीर मामले को लेकर मंडल प्रबंधक ने संज्ञान लेते हुए कहा कि रेलवे काफी समय से रेलवे में सुधार करने की ओर कार्य कर रहा है जिसमें ट्रेनों की टाइमिंग को लेकर विशेष तौर पर काम किया जा रहा है रेल प्रशासन की सख्ती के कारण ही रेलवे में काफी सुधार भी आया है. यही वजह है कि उस मण्डल में 90 प्रतिशत ट्रेनें टाइम पर चल रही है वहीं स्टेशन मास्टर की ओर से की गई ये लापरवाही बेहद निंदनीय है स्टेशन की इस लापरवाही से कई यात्रियों की जिंदगी खतरे में पड़ सकती है इसलिए इस पूरे मामले को लेकर जांच की जा रही है.

Latest News

Fatehpur News: फतेहपुर में पलक झपकते ही उड़ा ली 10 हजार की गद्दी ! भीड़ ने जमकर की धुनाई, पुलिस ने पकड़ा Fatehpur News: फतेहपुर में पलक झपकते ही उड़ा ली 10 हजार की गद्दी ! भीड़ ने जमकर की धुनाई, पुलिस ने पकड़ा
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में हथगाम थाना क्षेत्र के एक मेडिकल स्टोर से दिनदहाड़े 10 हजार रुपये चोरी हो...
15 सितंबर से बदलेगा UPI का नियम: जानिए क्या है NPCI का फैसल, किन लोगों को होगा इससे फायदा
आज का राशिफल 14 सितंबर 2025: सितारों का बड़ा खेल, कौन चमकेगा और किसकी मुश्किलें बढ़ेंगी
अब अपनी भाषा में देखें दुनिया का मनोरंजन! Google Play और App Store पर लॉन्च हुआ ‘Rochak’ मोबाइल ऐप
Fatehpur News: फतेहपुर के सदर अस्पताल में अवैध वसूली का मामला उजागर, ऑपरेशन के नाम पर प्रसूता से ली गई रिश्वत
Fatehpur News: फतेहपुर मेडिकल कालेज प्राचार्य डॉ. आरके मौर्य ने संभाला पदभार ! जल्द शुरू होगा 300 बेड का अस्पताल
लोक अदालत टोकन: अगर कट चुका भारी ट्रैफिक चालान तो जुर्माना माफ कराने का सुनहरा मौका ! जानिए कहां लग रही है Lok Adalat

Follow Us