Etawa Ajab-Gajab News: ड्यूटी के दौरान सोते रह गए स्टेशन मास्टर ! हॉर्न पर हॉर्न मारता रहा लोको पायलट, आधे घंटे लेट हुई एक्सप्रेस ट्रेन
यूपी (Up) के इटावा (Etawa) से बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां स्टेशन मास्टर (Station Master) की लापरवाही के चलते कोटा-पटना एक्सप्रेस (Kota-Patna Express) करीब 30 मिनट तक सिग्नल का इंतज़ार करते हुए खड़ी रही. क्योंकि स्टेशन मास्टर को नींद जो आ गयी थी जिस वजह से वह अपनी ड्यूटी के दौरान ही सो गए ऐसे में उन्हें जगाने के लिए लोको पायलट लगातार आधे घंटे तक हॉर्न पर हॉर्न मारता (Blowing Horn) रहा लेकिन स्टेशन मास्टर साहब कुम्भकर्णी नींद से उठे ही नही वहीं इस घटना के बाद रेलवे प्रशासन ने इसे बड़ी लापरवाही मानी है.
लोको पायलट आधे घण्टे तक बजाता रहा हॉर्न, स्टेशन मास्टर सोते रहे
जानकारी के मुताबिक ये हैरान कर देने वाला मामला आगरा डिवीजन के इटावा रेलवे स्टेशन (Etawa Railway Station) का है. जहां पर उदी मोड़ रोड स्टेशन इटावा रेलवे स्टेशन से पहले एक छोटा लेकिन मुख्य स्टेशन है, दरअसल आगरा के साथ-साथ झांसी से भी प्रयागराज की ओर जाने वाली ट्रेन एक स्टेशन से होकर गुजरती है यह घटना 3 मई की है जब कोटा-पटना एक्सप्रेस अपने गंतव्य के लिए चलने को तैयार थी, लेकिन ऐसे में स्टेशन मास्टर का सिग्नल बेहद आवश्यक होता है जिसके लिए लोको पायलट उनके सिग्नल का इंतजार करता रहा लेकिन इस बात से अंजान स्टेशन मास्टर साहब गहरी नींद में सोते रहे उन्हें जगाने के लिए लोको पायलट ने कई बार हॉर्न भी बजाएं लेकिन जब स्टेशन मास्टर साहब जागे तो तब तक 30 मिनट ट्रेन लेट हो चुकी थी.
रेलवे प्रशासन ने लिया कड़ा एक्शन
उधर जैसे ही इतनी बड़ी लापरवाही रेलवे प्रशासन तक पहुंची तो उन्होंने स्टेशन मास्टर के खिलाफ सख्त एक्शन लेते हुए कारण बताओं नोटिस जारी कर दिया है हालांकि स्टेशन मास्टर अपनी इस लापरवाही को लेकर माफी भी मांगी है लेकिन रेल प्रशासन का ऐसा कहना है कि, स्टेशन मास्टर की लापरवाही को लेकर उनके खिलाफ रेलवे की ओर से कार्रवाई की जाएगी क्योंकि ड्यूटी के दौरान मास्टर साहब सो गए थे. यह नियम विरुद्ध है यह एक दंडनीय अपराध है.
ऐसी घटना की न हो पुनरावृत्ति
गंभीर मामले को लेकर मंडल प्रबंधक ने संज्ञान लेते हुए कहा कि रेलवे काफी समय से रेलवे में सुधार करने की ओर कार्य कर रहा है जिसमें ट्रेनों की टाइमिंग को लेकर विशेष तौर पर काम किया जा रहा है रेल प्रशासन की सख्ती के कारण ही रेलवे में काफी सुधार भी आया है. यही वजह है कि उस मण्डल में 90 प्रतिशत ट्रेनें टाइम पर चल रही है वहीं स्टेशन मास्टर की ओर से की गई ये लापरवाही बेहद निंदनीय है स्टेशन की इस लापरवाही से कई यात्रियों की जिंदगी खतरे में पड़ सकती है इसलिए इस पूरे मामले को लेकर जांच की जा रही है.