Station Master Kept Sleeping

उत्तर-प्रदेश 

Etawa Ajab-Gajab News: ड्यूटी के दौरान सोते रह गए स्टेशन मास्टर ! हॉर्न पर हॉर्न मारता रहा लोको पायलट, आधे घंटे लेट हुई एक्सप्रेस ट्रेन

Etawa Ajab-Gajab News: ड्यूटी के दौरान सोते रह गए स्टेशन मास्टर ! हॉर्न पर हॉर्न मारता रहा लोको पायलट, आधे घंटे लेट हुई एक्सप्रेस ट्रेन यूपी (Up) के इटावा (Etawa) से बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां स्टेशन मास्टर (Station Master) की लापरवाही के चलते कोटा-पटना एक्सप्रेस (Kota-Patna Express) करीब 30 मिनट तक सिग्नल का इंतज़ार करते हुए खड़ी रही. क्योंकि स्टेशन मास्टर को नींद जो आ गयी थी जिस वजह से वह अपनी ड्यूटी के दौरान ही सो गए ऐसे में उन्हें जगाने के लिए लोको पायलट लगातार आधे घंटे तक हॉर्न पर हॉर्न मारता (Blowing Horn) रहा लेकिन स्टेशन मास्टर साहब कुम्भकर्णी नींद से उठे ही नही वहीं इस घटना के बाद रेलवे प्रशासन ने इसे बड़ी लापरवाही मानी है.
Read More...