Ayodhya Airport Inauguration: अयोध्या को देखकर होगा मन्दिर जैसा एहसास ! वाल्मीकि रामायण के कांडों से प्रेरित ये एयरपोर्ट के 7 स्तम्भ, जानिए ख़ासियत

अयोध्या नगरी राम मय हो चुकी है. हर तरफ प्रभू श्रीराम के ही जीवन चरित्र को उकेरा जा रहा है. अयोध्या रेलवे स्टेशन ( Ayodhya Railway Station) के बाद अब अयोध्या में अत्याधुनिक एयरपोर्ट (Hitech Airport) का नाम भी तय कर दिया है. एयरपोर्ट 'महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा अयोध्या धाम' के नाम से जाना जाएगा. 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) अयोध्या के इस नवीन एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे. इस एयरपोर्ट में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम (Lord Ram) के जीवन चरित्र और रामायण की पूरी जानकारी मिलेगी.

Ayodhya Airport Inauguration: अयोध्या को देखकर होगा मन्दिर जैसा एहसास ! वाल्मीकि रामायण के कांडों से प्रेरित ये एयरपोर्ट के 7 स्तम्भ, जानिए ख़ासियत
अयोध्या एयरपोर्ट, फोटो साभार सोशल मीडिया

30 दिसम्बर को अयोध्या एयरपोर्ट का उद्घाटन

अयोध्या (Ayodhya) भव्य राम मंदिर का निर्माण जारी है. 22 जनवरी को राम लला की प्राण प्रतिष्ठा (Consecration) की जाएगी. देश-दुनिया से अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर की एक झलक पाने के लिए सभी बेताब भी है. यहां पर मंदिर बन जाने के बाद टूरिस्टस (Tourists) का आना-जाना भी बढ़ेगा. इसके लिए अयोध्या में एक नवीन एयरपोर्ट (New Airport) का भी निर्माण कर दिया गया है, जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 30 दिसंबर को अयोध्या से करेंगे. पहली फ्लाइट भी दिल्ली से अयोध्या के लिए 6 जनवरी से शुरू हो जाएगी.

इस नाम से जाना जाएगा अयोध्या एयरपोर्ट

दो दिन पहले ही अयोध्या रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर अयोध्या   धाम जंक्शन किया गया है. वही अयोध्या के एयरपोर्ट का नाम 'महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा अयोध्या धाम' ( Maharshi Valmiki International Airport Ayodhya Dham) रखा गया है. एयरपोर्ट अत्याधुनिक सुविधाओं (Hi.tech Facilities) से लैस होगा. 1450 करोड़ की लागत से पहले चरण में यहां पर काम किया गया है जबकि टर्मिनल भवन का क्षेत्रफल 6500 वर्ग मीटर होगा. इसके साथ ही सालाना यहां पर 10 लाख यात्रियों का आवागमन भी तय माना जा रहा है. अयोध्या का यह नवीन एयरपोर्ट हाईटेक सुविधा से लैस होगा, जिसमें सुंदर-सुंदर लाइटिंग, इंसुलेटेड रूफिंग सिस्टम और एलइडी लाइटिंग, वर्षा जल संचयन और फव्वारे लगे हुए हैं.

राम मंदिर मॉडल की तरह एयरपोर्ट, नागर शैली की तर्ज पर निर्माण

अयोध्या एयरपोर्ट की नक्काशी राम मंदिर मॉडल (Ram Mandir Model) की तरह ही की गई है. इस एयरपोर्ट को देखने के बाद आपको एक मंदिर की ही फीलिंग महसूस हो सकती है, एयरपोर्ट को नागर शैली पर बनाया गया है. राम मंदिर निर्माण भी इसी शैली में हो रहा है. भगवान श्री राम के जीवन चरित्र और उनके बाल्यकाल से जुड़े अंत तक के सभी चरित्र को स्थानीय कला के जरिये पेंटिंग से बखूबी दर्शाया गया है. एयरपोर्ट में राम मंदिर की तरह ही बंसी पहाड़पुर के पत्थर देखने को मिलेंगे. देश और दुनिया से आने वाले यात्रियों को इस एयरपोर्ट में राम मंदिर जैसा ही पूरा एहसास होगा कहा जा सकता है कि यह एयरपोर्ट राम मंदिर की तरह ही दिखाई देगा.

वास्तुकारों का कहना, प्रभू के जीवन चरित्र पर है ये एयरपोर्ट

इस एयरपोर्ट को तैयार करने में करीब 2 वर्ष का समय लगा. आर्किटेक्ट विपुल वार्ष्णेय और उनकी टीम ने इस एयरपोर्ट का निर्माण किया है. 8 हज़ार वर्ग मीटर में यह एयरपोर्ट बना है. जिसकी लागत 250 करोड़ रुपये आयी है. यहां के वास्तुकार का कहना है कि ये एयरपोर्ट कई मायनों में अन्य एयरपोर्टों से अलग होगा. एयरपोर्ट के 7 शिखर (Piller) नागर शैली पर आधारित हैं. यह एयरपोर्ट इन 7 स्तम्भों पर टिका हुआ है, जो महर्षि वाल्मीकि रामायण के 7 कांडों  को दर्शाते है.

Read More: Fatehpur Bakewar Murder Case: फतेहपुर में मां-बेटे ह'त्याकांड का खुलासा ! वीडीयो बनाकर पुलिस को गुमराह करने वाला निकला ह'त्यारा

एयरपोर्ट में एंट्री करते वक्त आपको 'तीर धनुष' का म्यूरल (Myural) दिखेगा. अंदर टर्मिनल के श्रीराम (Lord Ram) के हर जीवन चरित्र को बारीकी से दर्शाया गया है. एयरपोर्ट में जीआरसी तकनीकी  का प्रयोग किया गया है जिससे पत्थरो से होने वाला प्रदूषण नहीं होगा. 30 दिसम्बर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे. इस एयरपोर्ट का नाम महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा अयोध्या धाम होगा. 6 जनवरी से फ्लाइट दिल्ली से अयोध्या के लिए शुरू हो जाएगी. फिर अन्य राज्यों से जोड़ा जाएगा.

Read More: Who Is Navendu Mishra: कानपुर के 34 साल के नवेंदु मिश्रा ने ब्रिटेन में गाड़ दिया झंडा ! सर्वाधिक मतों से जीतकर बने सांसद

युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।

Latest News

Fatehpur Madan Gopal Verma: पूर्व विधायक मदन गोपाल वर्मा का निधन ! तीन बार जहानाबाद से रहे विधायक, जानिए उनके बारे में Fatehpur Madan Gopal Verma: पूर्व विधायक मदन गोपाल वर्मा का निधन ! तीन बार जहानाबाद से रहे विधायक, जानिए उनके बारे में
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) की जहानाबाद विधानसभा (Jahanabad Vidhansabha) से विधायक रहे मदन गोपाल वर्मा (Madan Gopal...
Fatehpur News: फतेहपुर में जच्चा-बच्चा की मौत ! सरकारी GNM मेडिकल स्टोर के नाम पर चला रही है नर्सिंग होम
Fatehpur News Today Video: फतेहपुर में ग़जब हो गया ! 400 केवी ट्रांसमिशन टॉवर पर चढ़े पति-पत्नी, वजह जानकार रह जाएंगे दंग
Budget 2024 In Hindi: आम बजट में इनकम टैक्स में क्या हुआ बदलाव ! क्या हुआ सस्ता, क्या हुआ महंगा
Fatehpur Police Transfer: फतेहपुर में ताबड़तोड तबादले ! तहसीलदार पहुंचे किशनपुर, सावन आया कोतवाली
UP Shiksha Mitra News: फतेहपुर में शिक्षामित्रों का होगा कैंडल मार्च ! भावभीनी श्रद्धांजलि के साथ दिखेगा समर्पण भाव
Somnath Jyotirlinga Story: सावन स्पेशल-करिए प्रथम ज्योतिर्लिंग के दर्शन, चंद्रदेव से जुड़ा है सोमनाथ ज्योतिर्लिंग का पौराणिक महत्व

Follow Us