Ayodhya Airport Inauguration: अयोध्या को देखकर होगा मन्दिर जैसा एहसास ! वाल्मीकि रामायण के कांडों से प्रेरित ये एयरपोर्ट के 7 स्तम्भ, जानिए ख़ासियत

अयोध्या नगरी राम मय हो चुकी है. हर तरफ प्रभू श्रीराम के ही जीवन चरित्र को उकेरा जा रहा है. अयोध्या रेलवे स्टेशन ( Ayodhya Railway Station) के बाद अब अयोध्या में अत्याधुनिक एयरपोर्ट (Hitech Airport) का नाम भी तय कर दिया है. एयरपोर्ट 'महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा अयोध्या धाम' के नाम से जाना जाएगा. 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) अयोध्या के इस नवीन एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे. इस एयरपोर्ट में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम (Lord Ram) के जीवन चरित्र और रामायण की पूरी जानकारी मिलेगी.
30 दिसम्बर को अयोध्या एयरपोर्ट का उद्घाटन
अयोध्या (Ayodhya) भव्य राम मंदिर का निर्माण जारी है. 22 जनवरी को राम लला की प्राण प्रतिष्ठा (Consecration) की जाएगी. देश-दुनिया से अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर की एक झलक पाने के लिए सभी बेताब भी है. यहां पर मंदिर बन जाने के बाद टूरिस्टस (Tourists) का आना-जाना भी बढ़ेगा. इसके लिए अयोध्या में एक नवीन एयरपोर्ट (New Airport) का भी निर्माण कर दिया गया है, जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 30 दिसंबर को अयोध्या से करेंगे. पहली फ्लाइट भी दिल्ली से अयोध्या के लिए 6 जनवरी से शुरू हो जाएगी.
इस नाम से जाना जाएगा अयोध्या एयरपोर्ट

राम मंदिर मॉडल की तरह एयरपोर्ट, नागर शैली की तर्ज पर निर्माण
अयोध्या एयरपोर्ट की नक्काशी राम मंदिर मॉडल (Ram Mandir Model) की तरह ही की गई है. इस एयरपोर्ट को देखने के बाद आपको एक मंदिर की ही फीलिंग महसूस हो सकती है, एयरपोर्ट को नागर शैली पर बनाया गया है. राम मंदिर निर्माण भी इसी शैली में हो रहा है. भगवान श्री राम के जीवन चरित्र और उनके बाल्यकाल से जुड़े अंत तक के सभी चरित्र को स्थानीय कला के जरिये पेंटिंग से बखूबी दर्शाया गया है. एयरपोर्ट में राम मंदिर की तरह ही बंसी पहाड़पुर के पत्थर देखने को मिलेंगे. देश और दुनिया से आने वाले यात्रियों को इस एयरपोर्ट में राम मंदिर जैसा ही पूरा एहसास होगा कहा जा सकता है कि यह एयरपोर्ट राम मंदिर की तरह ही दिखाई देगा.
वास्तुकारों का कहना, प्रभू के जीवन चरित्र पर है ये एयरपोर्ट
एयरपोर्ट में एंट्री करते वक्त आपको 'तीर धनुष' का म्यूरल (Myural) दिखेगा. अंदर टर्मिनल के श्रीराम (Lord Ram) के हर जीवन चरित्र को बारीकी से दर्शाया गया है. एयरपोर्ट में जीआरसी तकनीकी का प्रयोग किया गया है जिससे पत्थरो से होने वाला प्रदूषण नहीं होगा. 30 दिसम्बर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे. इस एयरपोर्ट का नाम महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा अयोध्या धाम होगा. 6 जनवरी से फ्लाइट दिल्ली से अयोध्या के लिए शुरू हो जाएगी. फिर अन्य राज्यों से जोड़ा जाएगा.