Lucknow Fire News: लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में लगी भीषण आग ! बड़ी संख्या में मरीज फंसे, कई निकले बाहर
Lucknow News In Hindi
लखनऊ (Lucknow) के लोकबंधु अस्पताल की दूसरी मंजिल पर सोमवार रात शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. पूरे अस्पताल में धुआं फैलने से अफरातफरी मच गई. दमकल की 6 गाड़ियों ने 200 से ज्यादा मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाला. डिप्टी सीएम और आला अधिकारी मौके पर पहुंचे.

Lucknow Lokbandhu Fire: राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर क्षेत्र स्थित लोकबंधु अस्पताल में सोमवार रात उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब अस्पताल की दूसरी मंजिल पर अचानक आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि चंद मिनटों में अस्पताल की गैलरियों में घना धुआं फैल गया और मरीजों की जान पर बन आई. अब तक करीब 200 मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है, हालांकि अभी भी कई मरीजों के फंसे होने की खबरें सामने आ रही हैं.
AC में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, अस्पताल में फैला घना धुआं
सोमवार की रात लगभग 9 बजे लोकबंधु अस्पताल (Lokbandhu Hospital) की दूसरी मंजिल पर एक एसी में शॉर्ट सर्किट हुआ, जिसके बाद आग ने तेजी से विकराल रूप धारण कर लिया.
आग की लपटों के साथ पूरे तल में धुआं फैल गया, जिससे मरीजों और उनके परिजनों में भगदड़ मच गई। कई लोग तो मरीजों को गोद में उठाकर बाहर की ओर भागते नजर आए. अस्पताल की दीवारों और गैलरियों में घना धुआं फैलने के कारण सांस लेने में तकलीफ की स्थिति उत्पन्न हो गई थी.
दमकल की छह गाड़ियां मौके पर, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग ने तत्काल छह फायर टेंडर मौके पर भेजे. दमकलकर्मी बिना देर किए आग बुझाने में जुट गए. साथ ही, फायर ब्रिगेड की टीमों ने अस्पताल स्टाफ के साथ मिलकर मरीजों को वार्डों से बाहर निकालना शुरू किया. आग बुझाने के साथ-साथ रेस्क्यू ऑपरेशन भी तेजी से चलाया जा रहा है. अधिकारियों का कहना है कि आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है, लेकिन एहतियातन जांच जारी है.
मरीजों को गोद में लेकर भागे परिजन, चीख-पुकार का माहौल
आग लगते ही पूरे अस्पताल में चीख-पुकार मच गई. मरीजों को बचाने की जद्दोजहद में डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ और सुरक्षाकर्मी जान जोखिम में डालकर वार्ड दर वार्ड दौड़ते रहे.
कुछ परिजन अपने मरीजों को गोद में उठाकर अस्पताल के बाहर भागते नजर आए. मरीजों को अस्पताल के खुले मैदान और पार्किंग एरिया में अस्थाई रूप से शिफ्ट किया गया, जहां ऑक्सीजन सपोर्ट और प्राथमिक उपचार की व्यवस्था की गई.
कोई जनहानि नहीं, सभी मरीज सुरक्षित: दमकल अधिकारी
दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आग पर नियंत्रण पा लिया गया है और राहत की बात यह है कि अब तक किसी की मौत या गंभीर रूप से घायल होने की सूचना नहीं है. हालांकि धुएं की वजह से कुछ मरीजों को सांस लेने में तकलीफ हुई, जिन्हें ऑक्सीजन दी जा रही है. अस्पताल के अधिकारी भी लगातार स्थिति की निगरानी कर रहे हैं.
डिप्टी सीएम पाठक पहुंचे, योगी ने दिए जांच के आदेश
हादसे की जानकारी मिलते ही उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया. उन्होंने रेस्क्यू ऑपरेशन में तेजी लाने के निर्देश दिए और अस्पताल प्रशासन से पूरे घटनाक्रम की रिपोर्ट मांगी.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने भी घटना का संज्ञान लेते हुए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों से तत्काल राहत एवं बचाव कार्यों में तेजी लाने को कहा है. उन्होंने घटना की उच्चस्तरीय जांच के आदेश भी दिए हैं.
अस्पताल प्रशासन की लापरवाही या तकनीकी चूक? जांच शुरू
फिलहाल आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है, लेकिन सवाल यह उठता है कि क्या अस्पताल के भीतर अग्निशमन व्यवस्था पर्याप्त थी? क्या समय पर अलार्म सिस्टम ने काम किया? इन सभी पहलुओं की गहन जांच की जा रही है. प्रशासन ने तकनीकी विशेषज्ञों की एक टीम को बुलाया है जो आग के कारणों और सुरक्षा चूक की समीक्षा करेगी.