lockdown:हमीरपुर में शुरू हुआ रोडवेज बसों का संचालन..जान लें नियम व शर्तें..!
यूपी के हमीरपुर ज़िले में बुधवार से रोडवेज बसों का संचालन शुरू हो गया..पढ़े पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर..
हमीरपुर:बुधवार से जिले में रोडवेज बसों का संचालन शुरू हो गया।एसडीएम राजेश चौरसिया ने हरी झंडी दिखा कर बसों को रवाना किया।हालांकि अभी बसों का संचालन जनपद के भीतर ही होगा।
ये भी पढ़े-lockdown:फतेहपुर में बुधवार से शर्तों के साथ खुलेंगीं ये दुकानें..!
आपको बता दे कि देश में लॉकडाउन 17 मई तक बढ़ाया गया है।हालांकि भारत सरकार द्वारा इस बार के लॉकडाउन में कई तरह की छूट प्रदान की गई हैं।ग्रीन जोन वाले जिलों में जनपद के अंदर ही बसों के संचालन की छूट प्रदान की गई है।
ये भी पढ़े-UP:फतेहपुर में गंगा किनारे खेल रहे दो बच्चों की डूबने से मौत..!
एसडीएम राजेश चौरसिया ने बताया कि जनपद ग्रीन जोन में है।जिसके चलते यहां जनपद के अंदर बसों का संचालन आज से शुरू कर दिया गया है।उन्होंने बताया कि हमीरपुर से मौदहा के लिए बस रवाना की गई है।सरकार के निर्देश के अनुसार बस में मात्र 50 प्रतिशत ही सवारी बैठाई जाएंगी।
बस चलाने से पूर्व उसको पूरी तरह से सेनेटाइज किया गया है।इसके अलावा उसमें बैठने वाली सवारियों को भी सेनेटाइज कराया गया है।सवारियों के लिए फेस मास्क अनिवार्य है।