Kanpur Crime News : खेत में काम कर रही महिला का संदिग्ध परिस्थितियों में रक्तरंजित हाल में मिला शव,हत्या की आशंका
बिल्हौर के एक गांव में खेत में काम कर रही महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में निर्मम हत्या करने का मामला सामने आया है, घटना की सूचना पर गांव में सनसनी फैल गई है मौके पर बिल्हौर पुलिस व फारेंसिक पहुँचकर घटना की जांच में जुट गई है.

हाईलाइट्स
- खेत में काम कर रही महिला का शव मिलने से मचा हड़कम्प
- हत्या की आशंका के चलते जांच में जुटी पुलिस
- कई एंगल पर जांच कर रही है पुलिस
Woman dead body found in suspicious circumstances in the field : बिल्हौर थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली 50 वर्षीय महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में खेत पर मिलने से हड़कम्प मच गया, शव को देखकर कयास लगाए जा रहे थे कि हत्या कर आरोपित फरार हो गया है, मृतक महिला के परिजनों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी जहां घटनास्थल पर पुलिस व फॉरेंसिंक टीम पहुंची और परिजनों की तहरीर के आधार पर कार्यवाही में जुट गई है.
क्या है मामला
जानकारी के मुताबिक बिल्हौर के एक गांव में महिला बीते दिन अपने मक्का के खेतों की रखवाली व सिंचाई करने गई थी जहां जब वह शाम तक वापस घर नहीं पहुंची तो परिजनों को चिंता हुई जहां खेत पर जाकर देखा तो सभी दंग रह गये महिला का रक्तरंजित शव खेत मे पड़ा हुआ था जिसके बाद चीत्कार मच गयी सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ भी एकत्र हो गई और इसकी सूचना पुलिस को दी ,घटनास्थल पर पुलिस के साथ फारेंसिक भी पहुंच गई,
मृतक महिला के परिजनों से जानकारी जुटाई जहां इस मामले में गांव के कुछ लोगो पर परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है. उधर पुलिस का कहना है कि हत्या के पीछे कई एंगल को देखते हुए जांच की जाएगी परिजनों की तहरीर के आधार पर आरोपितों को चिन्हित कर कार्यवाही की जाएगी फिलहाल महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है रिपोर्ट आने के बाद आगे की तस्वीर साफ होगी.