Kanpur News : बीयर लदा ट्रक पलटा,लोगों में लूट की मची होड़,पुलिस ने सम्भाला
On
कानपुर में बियर से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में पलट गया,ट्रक पलटने पर बियर भी कैरेट से नीचे जा गिरी,जहां मौजूद लोगों ने झोले में भरना भी शुरू कर दिया मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगो को अलग किया, वही ड्राइवर और कंडक्टर सुरक्षित है.
हाईलाइट्स
- कानपुर के चौबेपुर में बीयर से लदा ट्रक पलटा
- अनियंत्रित होकर हाइवे के पास पलटा ,लोगों में मची बियर केन लूट की होड़,
- मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगो को वहां से हटवाया
Truck full of beer overturned in Chaubepur : कानपुर के चौबेपुर क्षेत्र स्थित बाइपास के पास एक ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में जा पलटा , बताया जा रहा यह ट्रक बियर से लदा हुआ था, और अलीगढ़ से उन्नाव की ओर जा रहा था तभी हाइवे के पास यह हादसा हुआ इस दौरान ट्रक में मौजूद ड्राइवर व कंडक्टर दोनों फंस गए उधर नीचे बिखरी बीयर की केन लूटने में लोगों की होड़ मची रही.

जानकारी के मुताबिक चौबेपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक बियर से लदा ट्रक अलीगढ़ से उन्नाव की ओर जा रहा था तभी बाइपास हाइवे पर अचानक अपनी दिशा खो बैठा और अनियंत्रित होकर नीचे झाड़ियों में जा गिरा, गनीमत रही कि हादसे के वक्त ट्रक के आसपास कोई नहीं था वही ट्रक नीचे गिरने पर तेज धमाका हुआ तो लोग दौड़े मौके पर भारी ग्रामीणों की भीड़ जुट गई
Related Posts
Latest News
11 Jan 2026 11:18:23
Makar Sankranti 2026 को ज्योतिष और शास्त्रों में अत्यंत फलदायी माना गया है. इस दिन तिल से जुड़े दान और...
