Sex Racket In Kanpur : मकान के अंदर चल रहा था सेक्स रैकेट,पुलिस ने मारा छापा,5 लड़कियों समेत धरा गया अधेड़
कानपुर में लगातार देह व्यापार का गोरखधंधा फल फूल रहा है, कहीं स्पा सेंटर और मसाज पार्लर की आड़ में ये धंधे हो रहे हैं, तो कहीं कॉरपोरेट संस्थानों के बहाने युवक और युवतियां बड़े पैमाने में इस धंधे में घुसते जा रहे हैं,अबकी बार एक मकान में सेक्स रैकेट चलाये जाने का स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है,जिसपर पुलिस ने छापेमारी कर 5 युवतियों व अधेड़ को गिरफ्तार किया है.
हाईलाइट्स
- कानपुर के रावतपुर स्थित मकान में देह व्यापार का धंधा
- स्थानीय लोगों का आरोप यहां चलता है देह व्यापार का धंधा
- सूचना पर पहुंची पुलिस ने मारा छापा,5 युवतियां समेत अधेड़ गिरफ्तार
Sex racket was going on inside the house : रावतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अशोक वाटिका चौराहे पर एक रिहायशी मकान में सेक्स रैकेट संचालन की सूचना पर क्षेत्रीय लोगों ने विरोध जाहिर करते हुए उस मकान में ताला डाल दिया, उनका आरोप है कि मकान में आए दिन नए-नए लड़के-लड़कियां आते हैं, जिसे देख ऐसा लगता है कि यहां पर सेक्स रैकेट का बड़ा कारोबार जोरों शोरों पर चल रहा है , इलाकाई लोगों ने इस रैकेट की सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने जब मकान का ताला खोलकर अंदर दाखिल हुए तो वहाँ से 5 लड़कियों और एक अधेड़ आदमी को हिरासत में लिया और थाने में उन सभी से पूछताछ की जा रही है.
पहले भी पकड़े जा चुके है सैक्स रैकेट
कानपुर के रावतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मकान के अंदर स्थानीय लोगो की सूचना पर शनिवार को पुलिस ने छापा मारा,जहां पुलिस ने मकान के अंदर जाकर मौजूद 5 युवतियों व अधेड़ को गिरफ्तार कर थाने ले आये.जहाँ उनसे पूछताछ की जा रही है.स्थानीय लोगों का आरोप है कि यहां देह व्यापार का धंधा होता है,
गौरतलब है कि कानपुर में इस तरह का यह कोई पहला वाक्या नहीं है, इससे पहले भी गुमटी नंबर 5 इलाके में तीन स्पा सेंटरो की आड़ में सेक्स रैकेट का गोरखधंधा बड़े जोरों शोरों से चल रहा था जिसकी सूचना पर पुलिस ने मौके से 13 युवतियों व 7 युवकों को गिरफ्तार किया था, लगातार लोगों की शिकायत के बाद पुलिस के आलाधिकारियों ने इस पर संज्ञान लिया था.
एसीपी कल्याणपुर विकास कुमार पांडेय ने बताया कि स्थानीय लोगो के द्वारा सूचना मिली थी कि अशोक वाटिका स्थित एक मकान में गलत कार्य होता है,जिसपर मय फोर्स के साथ छापा मारा,मकान के अंदर से 5 युवतियां व संचालक समेत एक अधेड़ को गिरफ़्तार किया है,इन सभी से पूछताछ की जा रही है जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके हिसाब से कार्यवाई की जाएगी.