कानपुर बिल्हौर नगर पालिका वोटिंग न्यूज़ : जानिए कानपुर में इन मतदान केंद्रों पर दोबारा मतदान की आख़िर क्यों पड़ी जरूरत,पढ़िए

On
कानपुर में दूसरे चरण में निकाय चुनाव को लेकर जहां कल कई क्षेत्रों में झड़प और काफी गहमागहमी के बीच वोटिंग संपन्न हुई थी, उधर बिल्हौर नगर पालिका में प्रत्याशी एक दूसरे पर फर्जी वोटिंग की शिकायत करने लगे तो वही बूथ पर पानी और स्याही डालने की बात भी सामने आने के बाद इन तीन बूथों पर दोबारा मतदान कड़ी सुरक्षा के बीच आज सुबह से जारी है.
हाईलाइट्स
- बिल्हौर में तीन मतदान केंद्रों पर दोबारा मतदान
- कल तीन बूथों पर पानी व स्याही डाले जाने की आशंका के चलते पुनः हो रहा है मतदान
- कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह से जारी है मतदान
Re-polling on these three booths of Bilhaur Muicipality : कानपुर में जिस तरह से कल मतदान हुआ ,एक तो वोटिंग प्रतिशत के मामले में कानपुर काफी पीछे रहा , तो वही जगह जगह प्रत्याशियों में झड़प भी देखने को मिली कुछ इसी तरह बिल्हौर नगर पालिका में भी बूथों पर फर्जी वोटिंग डालने की शिकायत प्रत्यशियों ने की थी तो वही बूथों पर पानी,और स्याही डालने की बात सामने आने के बाद यह निर्णय लिया गया कि इन तीन बूथों पर दोबारा मतदान किया जाएगा जहां शुक्रवार को इन मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू हुआ.

प्रत्याशियों ने दोबारा मतदान की करी थी मांग
जहां उनकी मांगों को देखते हुए शुक्रवार यानी आज दोबारा इन बूथों 16,22 व 25 पर कड़ी सुरक्षा के पहरे में वोटिंग की जा रही है.
Related Posts
Latest News
17 Sep 2025 00:25:01
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर मेडिकल कॉलेज में तैनात असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. प्रशांत साहू पर बड़ा आरोप लगा है. चौधियाकियापुर गांव...