
Kanpur Driver Girl Video : युवती का कार-नामा इस वजह से सोशल मीडिया पर हुई वायरल, देखें वीडियो
कानपुर में एक युवती की ऐसी ड्राइव जिसने भी देखी वह सन्न रह गया , दरअसल युवती ने अपनी कार पीछे खड़े दुपहिया वाहनों पर चढ़ा दी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
हाईलाइट्स
- नौसिखिया युवती ने दुपहिया वाहनों पर चढ़ा दी कार
- सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से हो रहा वायरल
- कानपुर के गुमटी नम्बर 5 का है मामला
Novice girl climbed car on two wheeler in Kanpur : कानपुर के फजलगंज क्षेत्र के गुमटी नम्बर 5 में उस वक्त हड़कम्प मच गया जब एक युवती ने अपनी कार तेजी से बैक की जहां कार पार्किंग में खड़े दुपहिया वाहनो पर जा चढ़ी, जिसमें कुछ वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए,इस दौरान मौजूद लोगों से युवती की झड़प भी हुई.वही कुछ लोगों ने इस घटना का वीडीयो बनाकर वायरल कर दिया.

नौसिखिया बताई जा रही युवती
बताया जा रहा है कि कार चलाने वाली युवती नौसिखिया है और किसी काम से गुमटी नम्बर 5 आयी हुई थी, युवती ने कार पार्किंग में खड़ी की जब वापस आयी तो शायद ये भूल गई कि उसे कार आगे बढ़ाना है लेकिन कार का गियर बैक लग गया और फिर क्या कार पीछे खड़े दुपहिया वाहनों के ऊपर चढ़ती चली गई, जिसके बाद बाजार में हाहाकार मच गया वहां मौजूद लोगों ने इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया,

इस दौरान दुपहिया वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए है हालांकि युगान्तर प्रवाह इस वीडियो की पुष्टि नही करता तो वही लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी,जहां पुलिस युवती व अन्य लोगो को थाने ले आयी, युवती ने खुद बताया कि वह नौसिखिया है अभी अभी कार चलाना सीखी थी,फिलहाल दोनों पक्षों में पुलिस ने समझौता करा दिया है.
