Kanpur News In Hindi: बाजार में बिक रही रही अयोध्या श्री राम मंदिर प्रिंटेड साड़ी की धूम ! ग्राहकों की डिमांड के चलते हुईं शार्टेज

Ram Saree In Kanpur

इन दिनों देश भर में अयोध्या राम मंदिर (Ayodhya Ram Mandir) की चर्चा हो रही है ऐसे में कानपुर में एक निजी कपड़े की दुकान (Saree Shop) में अयोध्या राम मंदिर वाली प्रिंटेड साड़ी (Ram Mandir Printed Saree) लेने के लिए ग्राहकों (Customers) में होड़ सी मची हुई है. दुकान के मालिक की माने तो उन्हें महज दो सप्ताह में ही करीब 10 हजार से भी ज्यादा साड़ियों के ऑर्डर मिल चुके है. ऐसे में अब दुकानदार के यहाँ माल न होने की वजह से उन्हें ग्राहकों को मना भी करना पड़ रहा है.

Kanpur News In Hindi: बाजार में बिक रही रही अयोध्या श्री राम मंदिर प्रिंटेड साड़ी की धूम ! ग्राहकों की डिमांड के चलते हुईं शार्टेज
राम मंदिर प्रिंटेड साड़ी, कानपुर बाजार, फोटो साभार सोशल मीडिया

राम मंदिर को लेकर जबरदस्त सभी में उत्साह

अब से कुछ ही देर बाद अयोध्या स्थित राम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा (Pran Pratistha) कार्यक्रम की शुरुआत हो जाएगी. ऐसे में देशवासियो में उत्साह देखने लायक है. कानपुर की होलसेल कपड़े की मार्केट (Wholesale Market) में इन दिनों अयोध्या राम मंदिर वाली प्रिंटेड साड़ियां (Printed Sarees) खरीदने के लिए ग्राहकों में होड़ सी मची हुई है. आलम यह है कि माल भी शार्टेज हो गया है. 

देश भर से आ रहे हैं इस प्रिंटेड साड़ी के आर्डर

दुकानदार ने बताया कि उनके प्रतिष्ठान के माध्यम से देश भर में होलसेल का व्यापार किया जाता है, लेकिन अयोध्या राम मंदिर प्रिंटेड साड़ियां (Printed Sarees) उनके द्वारा बेची जा रही है. इसकी खबर यहाँ के शहरवासियों को लगने के बाद रिटेल ग्राहक (Retail Customers) भी उनकी दुकान में दौड़े चले आ रहे है. ऐसे में वह थोड़ा परेशान भी है, उनके मुताबिक पहले बाहर से आने वाले ऑर्डर पूरे किए जाए या रीटेल वाले ग्राहकों को माल दिया जाए, रिटेल में आने वाले ग्राहकों की वजह से दुकान में काफी भीड़ भी रहती है जिस वजह से दुकानदार को अब उनका स्टॉक भी कम पड़ रहा है.

होलसेल की दुकानों में रिटेल कस्टमरों की भीड़

वहीं उन्होंने ये भी बताया कि उन्हें तमाम शहरों से राम मंदिर प्रिंटेड साड़ियों (Ram Mandir Printed Sarree) के ऑर्डर आ रहे है. अभी तक वह दस हजार से भी ज्यादा साड़ियों के ऑर्डर ले चुके है. लेकिन मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के प्रति महिलाओं में बढ़ती आस्था और भक्ति की वजह से वह खुद को रोक नही पाए और वह भी अपनी होलसेल दुकान से रिटेल में माल बेचने को मजबूर है, क्योकि वह भी कही न कहीं भगवान श्री राम के प्रति विशेष आस्था रखते है मंदिर बनने से वह काफी खुश भी है.

दुकानदार की माने तो वह भी एक राम भक्त है, उन्होंने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि, राम मंदिर और उसके संघर्ष की कहानी वह बचपन से सुनते आ रहे है. अब वह घड़ी आ चुकी है जब हमारे रामलला एक टेंट से निकल कर अपने बड़े से राज महल में प्रवेश करने जा रहे है, जिसके लिए वर्तमान सरकार की जितनी सरहाना की जाए वह कम होगी, क्योंकि इतनी सरकारें आयी और चली गयी लेकिन आजतक किसी ने भी भगवान श्री राम के बारे में नही सोचा.

Read More: Fatehpur News: कभी दस्यु शंकर केवट का दाहिना हांथ था ये डकैत ! आज जिंदा सांपों को कच्चा खाने से चर्चा में है

आज का दिन इतिहास के पन्नों पर होगा दर्ज

आज का दिन इतिहास के पन्नो पर दर्ज हो जाएगा, क्योंकि अब से कुछ ही देर बाद अयोध्या राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन शुरू हो जाएगा. ऐसे में इस कार्यक्रम का साक्षी बनने के लिए मुमकिन नही है कि हर व्यक्ति मंदिर तक पहुँच सके.

Read More: Fatehpur UP News: फतेहपुर में पंखे से चिपक गया किसान ! पत्नी रोती बिलखती रही, मच गया कोहराम

इसके लिए  घर बैठे राम भक्तो के लिए प्रतिष्ठा का कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी दिखाया जा सकेगा जिससे कि लोगो की भगवान राम के प्रति आस्था बनी रहे. लोगो को राम मंदिर से सीधे जोड़ने के लिए देश भर के तमाम शहरों में प्रशासन और निजी संस्थाओं द्वारा तमाम शहरों के चौराहों पर बड़ी एलईडी स्क्रीन (Led Screen) भी लगवाई जा रही है.

Read More: Fatehpur Double Murder: फतेहपुर में मां-बेटे की नि'र्मम ह'त्या से दहला जनपद ! आईजी सहित पहुंचे आला अधिकारी, छावनी बना गांव

युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।

Latest News

Fatehpur Madan Gopal Verma: पूर्व विधायक मदन गोपाल वर्मा का निधन ! तीन बार जहानाबाद से रहे विधायक, जानिए उनके बारे में Fatehpur Madan Gopal Verma: पूर्व विधायक मदन गोपाल वर्मा का निधन ! तीन बार जहानाबाद से रहे विधायक, जानिए उनके बारे में
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) की जहानाबाद विधानसभा (Jahanabad Vidhansabha) से विधायक रहे मदन गोपाल वर्मा (Madan Gopal...
Fatehpur News: फतेहपुर में जच्चा-बच्चा की मौत ! सरकारी GNM मेडिकल स्टोर के नाम पर चला रही है नर्सिंग होम
Fatehpur News Today Video: फतेहपुर में ग़जब हो गया ! 400 केवी ट्रांसमिशन टॉवर पर चढ़े पति-पत्नी, वजह जानकार रह जाएंगे दंग
Budget 2024 In Hindi: आम बजट में इनकम टैक्स में क्या हुआ बदलाव ! क्या हुआ सस्ता, क्या हुआ महंगा
Fatehpur Police Transfer: फतेहपुर में ताबड़तोड तबादले ! तहसीलदार पहुंचे किशनपुर, सावन आया कोतवाली
UP Shiksha Mitra News: फतेहपुर में शिक्षामित्रों का होगा कैंडल मार्च ! भावभीनी श्रद्धांजलि के साथ दिखेगा समर्पण भाव
Somnath Jyotirlinga Story: सावन स्पेशल-करिए प्रथम ज्योतिर्लिंग के दर्शन, चंद्रदेव से जुड़ा है सोमनाथ ज्योतिर्लिंग का पौराणिक महत्व

Follow Us