Kanpur News In Hindi: बाजार में बिक रही रही अयोध्या श्री राम मंदिर प्रिंटेड साड़ी की धूम ! ग्राहकों की डिमांड के चलते हुईं शार्टेज

Ram Saree In Kanpur
इन दिनों देश भर में अयोध्या राम मंदिर (Ayodhya Ram Mandir) की चर्चा हो रही है ऐसे में कानपुर में एक निजी कपड़े की दुकान (Saree Shop) में अयोध्या राम मंदिर वाली प्रिंटेड साड़ी (Ram Mandir Printed Saree) लेने के लिए ग्राहकों (Customers) में होड़ सी मची हुई है. दुकान के मालिक की माने तो उन्हें महज दो सप्ताह में ही करीब 10 हजार से भी ज्यादा साड़ियों के ऑर्डर मिल चुके है. ऐसे में अब दुकानदार के यहाँ माल न होने की वजह से उन्हें ग्राहकों को मना भी करना पड़ रहा है.
राम मंदिर को लेकर जबरदस्त सभी में उत्साह
अब से कुछ ही देर बाद अयोध्या स्थित राम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा (Pran Pratistha) कार्यक्रम की शुरुआत हो जाएगी. ऐसे में देशवासियो में उत्साह देखने लायक है. कानपुर की होलसेल कपड़े की मार्केट (Wholesale Market) में इन दिनों अयोध्या राम मंदिर वाली प्रिंटेड साड़ियां (Printed Sarees) खरीदने के लिए ग्राहकों में होड़ सी मची हुई है. आलम यह है कि माल भी शार्टेज हो गया है.
देश भर से आ रहे हैं इस प्रिंटेड साड़ी के आर्डर

होलसेल की दुकानों में रिटेल कस्टमरों की भीड़
वहीं उन्होंने ये भी बताया कि उन्हें तमाम शहरों से राम मंदिर प्रिंटेड साड़ियों (Ram Mandir Printed Sarree) के ऑर्डर आ रहे है. अभी तक वह दस हजार से भी ज्यादा साड़ियों के ऑर्डर ले चुके है. लेकिन मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के प्रति महिलाओं में बढ़ती आस्था और भक्ति की वजह से वह खुद को रोक नही पाए और वह भी अपनी होलसेल दुकान से रिटेल में माल बेचने को मजबूर है, क्योकि वह भी कही न कहीं भगवान श्री राम के प्रति विशेष आस्था रखते है मंदिर बनने से वह काफी खुश भी है.
आज का दिन इतिहास के पन्नों पर होगा दर्ज
आज का दिन इतिहास के पन्नो पर दर्ज हो जाएगा, क्योंकि अब से कुछ ही देर बाद अयोध्या राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन शुरू हो जाएगा. ऐसे में इस कार्यक्रम का साक्षी बनने के लिए मुमकिन नही है कि हर व्यक्ति मंदिर तक पहुँच सके.
इसके लिए घर बैठे राम भक्तो के लिए प्रतिष्ठा का कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी दिखाया जा सकेगा जिससे कि लोगो की भगवान राम के प्रति आस्था बनी रहे. लोगो को राम मंदिर से सीधे जोड़ने के लिए देश भर के तमाम शहरों में प्रशासन और निजी संस्थाओं द्वारा तमाम शहरों के चौराहों पर बड़ी एलईडी स्क्रीन (Led Screen) भी लगवाई जा रही है.