Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

Kanpur Dehat News: थाना बना मंडप ! पुलिस बनी बाराती कभी देखी है फौजी की ऐसी अनोखी शादी

Kanpur Dehat News: थाना बना मंडप ! पुलिस बनी बाराती कभी देखी है फौजी की ऐसी अनोखी शादी
कानपुर देहात में अनोखी शादी

Kanpur Dehat News: शादी एक ऐसा पवित्र रिश्ता है,जो दो परिवारों की आपसी सहमति के साथ बनाया हुआ रिश्ता होता है और जीवन भर ये पति पत्नी एक दूजे के हो जाते है, कभी-कभी कुछ ऐसी यादगार शादियां होती है, जो हमेशा के लिए यादगार बन जाती है, एक ऐसी ही अनोखी शादी कानपुर देहात के मंगलपुर गांव में देखने को मिली है, जहां एक प्रेमी युगल ने पुलिस की मौजूदगी में शादी की रस्म पूरी की.


हाईलाइट्स

  • कानपुर देहात के मंगलपुर में अनोखी शादी की गवाह बनी पुलिस
  • फौजी छुट्टी लेकर आया और प्रेमिका के साथ थाने पहुंचकर बताई अपनी बात
  • पुलिस ने समझाया परिजनों को दोनों की करा दी शादी

Unique wedding in Mangalpur Kanpur Dehat : उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में यह अजीबोगरीब मामला देखने को मिला जहां पर पुलिस की मौजूदगी में प्रेमी-प्रेमिका ने थाना परिसर में ही शादी रचा ली, अब इस शादी के गवाह परिवार नहीं बल्कि पुलिस है, घर वाले इस विवाह के लिए तैयार नहीं थे, लेकिन वो कहते हैं न जब प्यार किया है तो डरना किस बात का और उनके प्यार की जीत हुई.

क्या है पूरा मामला?

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में यह अजीबोगरीब मामला देखने को मिला. जहां पर पुलिस की मौजूदगी में प्रेमीयुगल ने थाना परिसर में ही शादी रचा ली. दरअसल दोनों के परिजन इस शादी के खिलाफ थे. दोनों ने 8 महीने पहले कोर्ट मैरिज कर ली थी, परिजनों को इसकी जानकारी नहीं थी उधर छुट्टी से लौटा प्रेमी फौजी है. उसने अपने माता-पिता को लड़की के विषय में बताते हुए अपना प्रस्ताव रखा जिस पर उन्होंने कल विरोध जाहिर किया वही इस बात से गुस्साये प्रेमी युगल ने अपनी पूरी समस्या थाने में जाकर बताई. वहीं पुलिस ने दोनों के परिवार को बुलाकर पहले तो समझाया बुझाया और फिर दोनों की थाना परिसर में ही शादी करवा दी.

पुलिस थाना बना मंडप और पुलिस बाराती

Read More: UP Monsoon Update: यूपी के 70 से ज्यादा जिलों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश का अलर्ट, अगले 24 घंटे में पूरे प्रदेश में छा जाएगा मानसून

आज का दिन थाने का एक ऐतिहासिक दिन था क्योंकि थाने में अक्सर लड़ाई-झगड़े और मारपीट जैसे मामले ही सुने और दिखाई देते हैं लेकिन इस तरह का यह मामला बेहद अजीबोगरीब मामला था, वही प्रेमी युगल की रची शादी के बाद सभी के चेहरे अचानक खिल उठे.. पुलिस का इस पूरे मामले पर कहना है कि दोनों ही बालिग है और पहले से ही कोर्ट मैरिज कर चुके थे इसलिए इसमें कोई भी हस्ताक्षेप नहीं कर सकता है.

Read More: UP PCS Transfer 2025: यूपी में 127 प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले, फतेहपुर पहुंचे अनामिका दुर्गेश

कैसे शुरू हुई इस प्रेमी युगल की प्रेम कहानी

Read More: Fatehpur News: फतेहपुर नगर पालिका में भ्रष्टाचार के आरोप ! अध्यक्ष नहीं गैंगस्टर के इशारे पर हो रहा काम, सभासदों की हुंकार

जानकारी के मुताबिक कानपुर देहात के झींझक में रहने वाला पवन पाल जो सेना में जवान है, जब कभी वह छुट्टी पर आता था, तो पड़ोस के गांव वाले दोस्त से मिलने के लिए उसके घर जाया करता था इस गांव की रहने वाली प्रियंका नाम की एक ज्योति से उसकी दोस्ती हो गई. देखते ही देखते यह दोस्ती प्यार में बदल गई और फिर जब उन्हें ऐसा लगा कि हम दोनों एक हो जाए लेकिन दोनों में से किसी की भी हिम्मत नहीं थी कि वह अपने घर वालों को जाकर पूरी बात बता सके जिसके चलते उनका यह प्यार पिछले तीन सालों से परवान चढ़ रहा था लेकिन 8 महीने पहले दोनों ने हिम्मत जुटाई और कोर्ट मैरिज कर ली और प्रेमी वापस फौजी की नौकरी पर चला गया.

अपना प्रस्ताव रखने के लिए छुट्टी लेकर आया फौजी

वही कोर्ट मैरिज के 8 महीने बीत जाने के बाद प्रियंका और पवन को ऐसा लगा कि उनकी बीच की दूरियां अब बर्दाश्त नहीं हो रही है, जिसके चलते फौजी छुट्टी लेकर वापस अपने घर पहुंचा दोनों ने मिलकर यह निश्चय किया कि अब अपने परिजनों को सारी सच्चाई बता दी जाए प्लान के मुताबिक दोनों ने अपने परिजनों को सारी बातें बता दी लेकिन दोनों के ही परिजन की शादी से नाखुश थे जिसके बाद दोनों ने हिम्मत दिखाते हुए कोर्ट मैरिज का प्रमाण पत्र लेकर थाने पहुंचे. जहां पुलिस ने परिजनों को समझाकर दोनों की शादी करवा दी. यह अनोखी शादी चर्चा का विषय बनी हुई है.

Latest News

Fatehpur News: फतेहपुर में पलक झपकते ही उड़ा ली 10 हजार की गद्दी ! भीड़ ने जमकर की धुनाई, पुलिस ने पकड़ा Fatehpur News: फतेहपुर में पलक झपकते ही उड़ा ली 10 हजार की गद्दी ! भीड़ ने जमकर की धुनाई, पुलिस ने पकड़ा
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में हथगाम थाना क्षेत्र के एक मेडिकल स्टोर से दिनदहाड़े 10 हजार रुपये चोरी हो...
15 सितंबर से बदलेगा UPI का नियम: जानिए क्या है NPCI का फैसल, किन लोगों को होगा इससे फायदा
आज का राशिफल 14 सितंबर 2025: सितारों का बड़ा खेल, कौन चमकेगा और किसकी मुश्किलें बढ़ेंगी
अब अपनी भाषा में देखें दुनिया का मनोरंजन! Google Play और App Store पर लॉन्च हुआ ‘Rochak’ मोबाइल ऐप
Fatehpur News: फतेहपुर के सदर अस्पताल में अवैध वसूली का मामला उजागर, ऑपरेशन के नाम पर प्रसूता से ली गई रिश्वत
Fatehpur News: फतेहपुर मेडिकल कालेज प्राचार्य डॉ. आरके मौर्य ने संभाला पदभार ! जल्द शुरू होगा 300 बेड का अस्पताल
लोक अदालत टोकन: अगर कट चुका भारी ट्रैफिक चालान तो जुर्माना माफ कराने का सुनहरा मौका ! जानिए कहां लग रही है Lok Adalat

Follow Us