
Kanpur Crime News: युवती करती रही मिन्नतें, सड़क किनारे खुलेआम दे डाली मासूम की ब'लि, वीडियो वायरल
Kanpur Crime News: आज के इस आधुनिक युग में दुनिया कहाँ से कहाँ पहुंची जा रही है, कुछ लोग अब भी बड़े अजीब अंधविश्वास से जुड़े हुए हैं, कानपुर में कुछ इसी तरह का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, यहां दो युवको ने सुअर के बच्चे की बलि चढ़ा दी. जिसका एक युवती ने विरोध किया और बलि न चढ़ाने की मिन्नतें की लेकिन उन लोगो ने धमकी देकर भगा दिया, इस पूरी घटना का वीडियो वायरल हो रहा है, पुलिस ने इस मामले में एक को हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू कर दी है.

हाईलाइट्स
- कानपुर से हैरान कर देने वाला मामला, सड़क किनारे दो युवक सुअर के बच्चे की दे रहे थे बलि
- सड़क से गुजर रही युवती ने जताया विरोध दी धमकी
- युवती ने वीडियो बनाकर किया वायरल, पुलिस ने एक को लिया हिरासत में
Piglets were being sacrificed on the road side : आज की इस आधुनिक दुनिया में जहां चांद-सूरज की बात की जाती है तो वहीं अब भी हमारे देश में कुछ ऐसे अंधविश्वास से जुड़े हुए लोग हैं, जो बलि जैसी घटनाओं की परम्परा मानते हैं, कानपुर में जिस तरह से एक सुअर के बच्चे की बलि चढ़ा दी गई वह निंदनीय है, और झकझोर देने वाली है,जिसका वीडियो भी वायरल हुआ है. अब पुलिस क्या एक्शन लेती है यह वक्त बताएगा.
सड़क किनारे बैठे दो लोगों ने दे डाली सुअर के बच्चे की बलि
कानपुर के नौबस्ता क्षेत्र से बेहद दिल को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दो युवक सड़क किनारे बैठे हुए है, और सुअर के बच्चे को हाथ मे लेकर बलि चढ़ाने जा रहे हैं, जब इसका विरोध किया गया तो धमकी दे डाली जाओ पुलिस में रिपोर्ट करा दो, और फिर इन लोगों ने आखिर उसकी बलि दे डाली.
युवती ने किया विरोध तो दे डाली धमकी
जानकारी के मुताबिक यह वीडियो मामला नौबस्ता क्षेत्र का बताया जा रहा है, अंधविश्वास की दुनिया मे ऐसे लोग भी शामिल हैं, सड़क किनारे बैठे दो युवक में से एक बलि चढ़ाने की तैयारी कर रहा है दूसरा सुअर के बच्चे को लिए हुए है, इसी बीच एक युवती आती है और इसका विरोध जताती है, युवती कहती है कि यह सही नहीं है जो आप लोग कर रहे है, आपके भी बच्चे होंगे, बस फिर क्या बलि देने वाला युवक भड़क गया, और धमकी देते हुए कहा जाओ जो करते बने कर लेना, मेरी रिपोर्ट लिखा दो, युवती की मिन्नतें के बाद भी युवकों को जरा सी रहम नहीं आयी और आखिर उसकी बलि दे ही डाली.
पुलिस आयी एक्शन में
युवती ने इस घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया और पुलिस को सूचना दी, सूचना पर पुलिस ने एक युवक को हिरासत में ले लिया है, पूछताछ की जा रही है, इन लोगों ने बताया कि हमारे यहां बलि की परंपरा है, इसलिए ऐसा किया है, फिलहाल कहीं न कहीं आज भी इस धरती पर ऐसे अंधविश्वास से जुड़े लोग हैं, जो इस तरह का अपराध कर रहे हैं, देंखने वाली बात होगी कि इनपर पुलिस अब आगे क्या कार्रवाई करती है.