Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

Kanpur Crime News: खौफ़नाक वारदात ! आग की लपटों में चीखता-चिल्लाता रहा पति, प्रेमी सहित पत्नी ने जिंदा जला डाला

Kanpur Crime News: खौफ़नाक वारदात ! आग की लपटों में चीखता-चिल्लाता रहा पति, प्रेमी सहित पत्नी ने जिंदा जला डाला
कानपुर में शिक्षक को जिंदा जलाया

Crime In Kanpur

कानपुर में एक दिलको झकझोर देने वाला मामला (Heart Breaking Case) सामने आया है. पनकी क्षेत्र (Panki Area) में कानपुर देहात के शिक्षक (Teacher) को झांसा देकर बुलाया फिर उसकी पत्नी और प्रेमी व वकील ने मिलकर जिंदा जलाकर मार डाला और दरवाजा बंद कर फरार हो गए. शिक्षक चीखता रहा उसने मौत से पहले परिजनों को सूचना दी थी. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी मौके पर पुलिस व फारेंसिक टीम ने निरीक्षण किया. मृतक के भाई की तहरीर पर वकील को हिरासत में लिया गया है.

शिक्षक को बंद कमरे में जिंदा जला कर मार डाला

कानपुर में यह हैरान कर देने वाला मामला पनकी के पतरसा गांव से आया है.आरोप है कि एक षड्यंत्र के तहत कानपुर देहात (Kanpur Dehat) के एक शिक्षक को बंद कमरे में पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया गया. जिसमें शिक्षक की दर्दनाक मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक मूल रूप से फतेहपुर (Fatehpur) के देवरी जाफरगंज निवासी 46 वर्षीय दयाराम सोनकर कानपुर देहात में स्कूल में शिक्षक थे. साल 2023 से दयाराम अपनी पत्नी संगीता से अलग रह रहे थे. जिसपर कोर्ट में मामला भी चल रहा था. बताया जा रहा है कि उन्हें अपनी पत्नी पर शक था जिसकी वजह से आये दिन दोनो में विवाद होने लगा और इसके बाद अलगाव हुआ.

शिक्षक को वकील ने समझौते के लिए बुलाया था

बताया जा रहा कि संगीता के वकील संजीव कुमार ने दयाराम को समझौते के लिए पनकी स्थित पतरसा अपने प्लॉट बुलाया. आरोप है वहां पहले से ही संगीता और उसका एक दोस्त पवन मौजूद था. जहां तीनो ने उसे कमरे में बन्दकर उसपर पेट्रोल डाला और आग लगा कर जिंदा जला दिया. फिर तीनों कमरा बन्द कर फरार हो गए. आग लगते ही दयाराम चीखता रहा चिल्लाता रहा. इस दौरान उसने अपने साथ हुई इस घटना की सूचना परिजनों को दी. वही स्थानीय लोगो ने चीखने की आवाज सुनते ही पुलिस को घटना की जानकारी दी. जबतक पुलिस पहुंचती तबतक दयाराम की दर्दनाक मौत हो चुकी थी.

वकील को लिया हिरासत में पूछताछ जारी

सूचना पर पुलिस के आलाधिकारी व फारेंसिक टीम पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया. मृतक के भाई अनुज ने अपनी भाभी संगीता और उसके प्रेमी पवन व वकील संजीव कुमार पर भाई की हत्या का आरोप लगाया है. जिसपर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. डीसीपी विजय ढुल भी मौके पर पहुंच कर जांच की और मृतक के भाई से जानकारी जुटाई.

हालांकि पुलिस ने इस मामले में अधिवक्ता संजीव को हिरासत में लिया है.  प्राथमिक पूछताछ की गई जिसमें अधिवक्ता अलग-अलग बयान दे रहा है. हालांकि मृतक के भाई की तहरीर पर पनकी पुलिस ने अधिवक्ता संजीव, उसकी पत्नी संगीता और एक अन्य व्यक्ति पवन के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है.

Read More: UP Teacher News: यूपी के सभी जिलों के शिक्षक जाएंगे कानपुर ! प्राचार्य अहमदाबाद, जानिए सरकार का निर्णय

कहानी में नया मोड़

पुलिस की पूछताछ में जहां संजीव के बार बार बयान बदले जाने की बात सामने आई थी, वही उसने इस मामले से हटकर ऐसा मामला पुलिस को बताया जिसे सुन पुलिस भी हैरान है, अभी तक की कहानी में मृतक दयाराम की पत्नी के अवैध सम्बन्धो की बात आ रही थी, जबकि संजीव ने बताया दयाराम की उसकी पत्नी से नजदीकियां बढ़ गयी थी, समझाया भी नहीं माना.

Read More: Kanpur Dehat News: कानपुर में अपनी ही पुलिस के खिलाफ धरने पर बैठीं राज्यमंत्री ! वारसी की दो टूक रस्सी लाओ यहीं फांसी पर लटकता हूं 

पुलिस को संजीव के घर से डायरी मिली है जिसमे संजीव ने दयाराम और अपनी पत्नी के सम्बधों का जिक्र किया था. अब सवाल यह है कि मृतक का भाई ने भाभी संगीता, पवन, महेश और संजीव पर हत्या का आरोप लगाया है. हालांकि यह तो साबित होता है कि हत्या संजीव के प्लाट में हुई है तो उसी ने की होगी. फिलहाल पुलिस हर एंगल से मृतक की पत्नी संगीता से भी पूछताछ भी कर रही है. अब संजीव की बात कितनी सच्ची है जिसपर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

Related Posts

Latest News

Fatehpur News: फतेहपुर के द ओक पब्लिक स्कूल में हुआ भगवान राम का राज्याभिषेक, जयकारों से गूंजा स्कूल परिसर Fatehpur News: फतेहपुर के द ओक पब्लिक स्कूल में हुआ भगवान राम का राज्याभिषेक, जयकारों से गूंजा स्कूल परिसर
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के द ओक पब्लिक स्कूल में दीपावली उत्सव के अवसर पर भगवान श्रीराम के राज्याभिषेक...
Fatehpur News: फतेहपुर की पटाखा मंडी में भीषण आग! 65 दुकानें और 40 बाइकें खाक, करोड़ों की आतिशबाजी राख में तब्दील
Fatehpur News: फतेहपुर में रिकॉर्ड 75 करोड़ की खरीददारी ! अकेले 5 करोड़ का बिक गया झाड़ू, सोना-चांदी पर नहीं दिखा महंगाई का असर
आज का राशिफल 18 अक्टूबर 2025: धन, प्रेम और भाग्य का संगम ! जानिए किस राशि पर बरसेगी कृपा
Dhanteras Me Kya Kharide: धनतेरस में क्या खरीदना होता है शुभ? जानिए शुभ मुहूर्त, धन्वंतरि, कुबेर और मां लक्ष्मी की पूजा से मिलने वाले लाभ
Rahul Gandhi In Fatehpur: फतेहपुर में क्या राहुल गांधी के खिलाफ जबरन बनवाया गया वीडियो? बहन और मां फूट-फूट रोईं
UPPCL News: भ्रष्टाचार का अड्डा बना फतेहपुर का बिजली विभाग, 10000 की रिश्वत के साथ एंटी करप्शन के हत्थे चढ़े SDO और प्राइवेट कर्मी

Follow Us