Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

ADVERTISEMENT

Kanpur Crime News: खौफ़नाक वारदात ! आग की लपटों में चीखता-चिल्लाता रहा पति, प्रेमी सहित पत्नी ने जिंदा जला डाला

Crime In Kanpur

कानपुर में एक दिलको झकझोर देने वाला मामला (Heart Breaking Case) सामने आया है. पनकी क्षेत्र (Panki Area) में कानपुर देहात के शिक्षक (Teacher) को झांसा देकर बुलाया फिर उसकी पत्नी और प्रेमी व वकील ने मिलकर जिंदा जलाकर मार डाला और दरवाजा बंद कर फरार हो गए. शिक्षक चीखता रहा उसने मौत से पहले परिजनों को सूचना दी थी. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी मौके पर पुलिस व फारेंसिक टीम ने निरीक्षण किया. मृतक के भाई की तहरीर पर वकील को हिरासत में लिया गया है.

Kanpur Crime News: खौफ़नाक वारदात ! आग की लपटों में चीखता-चिल्लाता रहा पति, प्रेमी सहित पत्नी ने जिंदा जला डाला
कानपुर में शिक्षक को जिंदा जलाया
ADVERTISEMENT

शिक्षक को बंद कमरे में जिंदा जला कर मार डाला

कानपुर में यह हैरान कर देने वाला मामला पनकी के पतरसा गांव से आया है.आरोप है कि एक षड्यंत्र के तहत कानपुर देहात (Kanpur Dehat) के एक शिक्षक को बंद कमरे में पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया गया. जिसमें शिक्षक की दर्दनाक मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक मूल रूप से फतेहपुर (Fatehpur) के देवरी जाफरगंज निवासी 46 वर्षीय दयाराम सोनकर कानपुर देहात में स्कूल में शिक्षक थे. साल 2023 से दयाराम अपनी पत्नी संगीता से अलग रह रहे थे. जिसपर कोर्ट में मामला भी चल रहा था. बताया जा रहा है कि उन्हें अपनी पत्नी पर शक था जिसकी वजह से आये दिन दोनो में विवाद होने लगा और इसके बाद अलगाव हुआ.

शिक्षक को वकील ने समझौते के लिए बुलाया था

बताया जा रहा कि संगीता के वकील संजीव कुमार ने दयाराम को समझौते के लिए पनकी स्थित पतरसा अपने प्लॉट बुलाया. आरोप है वहां पहले से ही संगीता और उसका एक दोस्त पवन मौजूद था. जहां तीनो ने उसे कमरे में बन्दकर उसपर पेट्रोल डाला और आग लगा कर जिंदा जला दिया. फिर तीनों कमरा बन्द कर फरार हो गए. आग लगते ही दयाराम चीखता रहा चिल्लाता रहा. इस दौरान उसने अपने साथ हुई इस घटना की सूचना परिजनों को दी. वही स्थानीय लोगो ने चीखने की आवाज सुनते ही पुलिस को घटना की जानकारी दी. जबतक पुलिस पहुंचती तबतक दयाराम की दर्दनाक मौत हो चुकी थी.

वकील को लिया हिरासत में पूछताछ जारी

सूचना पर पुलिस के आलाधिकारी व फारेंसिक टीम पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया. मृतक के भाई अनुज ने अपनी भाभी संगीता और उसके प्रेमी पवन व वकील संजीव कुमार पर भाई की हत्या का आरोप लगाया है. जिसपर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. डीसीपी विजय ढुल भी मौके पर पहुंच कर जांच की और मृतक के भाई से जानकारी जुटाई.

हालांकि पुलिस ने इस मामले में अधिवक्ता संजीव को हिरासत में लिया है.  प्राथमिक पूछताछ की गई जिसमें अधिवक्ता अलग-अलग बयान दे रहा है. हालांकि मृतक के भाई की तहरीर पर पनकी पुलिस ने अधिवक्ता संजीव, उसकी पत्नी संगीता और एक अन्य व्यक्ति पवन के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है.

Read More: Kanpur Hair Transplant Death: हेयर ट्रांसप्लांट कराने वाले हो जाएं सावधान ! कानपुर में दो इंजीनियरों की अचानक हुई मौत

कहानी में नया मोड़

पुलिस की पूछताछ में जहां संजीव के बार बार बयान बदले जाने की बात सामने आई थी, वही उसने इस मामले से हटकर ऐसा मामला पुलिस को बताया जिसे सुन पुलिस भी हैरान है, अभी तक की कहानी में मृतक दयाराम की पत्नी के अवैध सम्बन्धो की बात आ रही थी, जबकि संजीव ने बताया दयाराम की उसकी पत्नी से नजदीकियां बढ़ गयी थी, समझाया भी नहीं माना.

Read More: Kanpur DM CMO Vivad: कानपुर में सीएमओ की कुर्सी पर दो दावेदार ! मौके पर पहुंची भारी पुलिस फोर्स, जानिए पूरा मामला

पुलिस को संजीव के घर से डायरी मिली है जिसमे संजीव ने दयाराम और अपनी पत्नी के सम्बधों का जिक्र किया था. अब सवाल यह है कि मृतक का भाई ने भाभी संगीता, पवन, महेश और संजीव पर हत्या का आरोप लगाया है. हालांकि यह तो साबित होता है कि हत्या संजीव के प्लाट में हुई है तो उसी ने की होगी. फिलहाल पुलिस हर एंगल से मृतक की पत्नी संगीता से भी पूछताछ भी कर रही है. अब संजीव की बात कितनी सच्ची है जिसपर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

Read More: Kanpur Accident News: ढाई साल का गौरांश मां को खोजता रहा…नारामऊ सड़क हादसे ने छीन ली 3 जिंदगियां, बस ने रौंद दी टीचर्स की कार

ADVERTISEMENT

युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।

Latest News

आज का राशिफल 13 जुलाई 2025: जानिए किस राशि के लिए कैसा रहेगा रविवार का दिन आज का राशिफल 13 जुलाई 2025: जानिए किस राशि के लिए कैसा रहेगा रविवार का दिन
13 जुलाई 2025 को ग्रहों की स्थिति कुछ राशियों के लिए भाग्यवर्धक रहेगी. वृष, कन्या और मकर राशि को आर्थिक...
Fatehpur News Today: समधी के प्यार में सब कुछ लुटा बैठी समधन ! फतेहपुर में 50 वर्षीय महिला फरार, बहू-बेटा लगा रहे चक्कर
UP Fatehpur News: फतेहपुर का असनी पुल क्यों हो गया बंद? 48 साल बाद थमी सांसें, माता संकटा से जोड़ने का है गवाह 
Who Is Duggu Gautam: तीन साल के डुग्गू का दिमाग कंप्यूटर से भी तेज ! लोग कह रहे हैं Google बॉय, पलक झपकते ही दे देता है जवाब
Fatehpur News: फतेहपुर की मधुचंद्रा फैक्ट्री सीज ! प्रदूषण के चलते उठीं थीं आवाजें, 2.53 करोड़ की बकाएदारी पर बंद
Gold Silver Rate 12 July 2025: सावन में सोने-चांदी की बहार, यूपी में फिर महंगे हुए भाव, चांदी ₹1.21 लाख/किलो के पार
Sawan 2025: सावन में शिवलिंग पर भूल से भी न चढ़ाएं ये चीज, वरना लग सकता है अनजाने में दोष

Follow Us