Kanpur Crime In Hindi: INSTA..पर फर्जी आईडी बनाकर सीनियर छात्रा ने जूनियर को ऐसे बदनाम करने का किया प्रयास, पीड़िता पहुंची थाने

Kanpur News In Hindi
On
कानपुर (Kanpur) से बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक निजी स्कूल की 8वीं की छात्राओं ने अपनी जूनियर क्लास 7वीं की छात्रा के नाम से फोटो लगाकर फर्जी इंस्टाग्राम (Fake Id Instagram) की आईडी बना दी. फिर उस आईडी से लड़कों से बातें (Chats Boys) शुरू हो गयी. उन्हें स्कूल के बाहर मिलने बुलाया. लड़के स्कूल के बाहर छात्रा से बात करने का प्रयास करने लगे, यह सब देख छात्रा घबरा गई और आपबीती परिजनों को बताई. पीड़िता की मां ने पुलिस कमिश्नर से न्याय (Justice) की गुहार लगाई है.
8वीं की छात्रा ने 7वीं की छात्रा को बदनाम करने का किया प्रयास
दरअसल यह हैरान कर देने वाला मामला कानपुर (kanpur) का है. यहां रहने वाली 8 वीं की छात्रा ने अपने ही स्कूल की जूनियर के साथ ऐसा कार्य कर डाला जिसकी कल्पना नहीं की जा सकती. जानकारी के मुताबिक निजी स्कूल में पढ़ने वाली 8वीं की छात्रा में अपनी कुछ सहेलियों संग मिलकर यह पूरी कहानी (Story) रची.


लड़का पहुंच गया छात्रा से मिलने स्कूल के बाहर
जबकि इन सब बातों से छात्रा अंजान थी. चैट्स में उन छात्राओं ने लड़के को अपने स्कूल का एड्रेस बताकर बाहर मिलने बुलाया. लड़का स्कूल के बाहर पहुंच गया. जब वही फोटो वाली लड़की दिखाई दी तो उससे बात करने का प्रयास करने लगा. जिससे छात्रा असहज महसूस करने लगी. उसने यह पूरी घटना परिजनों को बताई. मौके पर ही परिजनों के पहुँचने पर एक लड़के को पकड़ लिया गया. लड़के ने बताया कि इसी ने मुझे मिलने के लिए बुलाया था हमारी चैट्स भी हुई हैं.
परिजनों ने लगाई पुलिस कमिश्नर से गुहार
Related Posts
Latest News
16 Sep 2025 17:38:27
उत्तर प्रदेश के शिक्षकों के लिए बड़ी राहत की खबर है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर...