Kanpur Crime In Hindi: INSTA..पर फर्जी आईडी बनाकर सीनियर छात्रा ने जूनियर को ऐसे बदनाम करने का किया प्रयास, पीड़िता पहुंची थाने
Kanpur News In Hindi
On
कानपुर (Kanpur) से बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक निजी स्कूल की 8वीं की छात्राओं ने अपनी जूनियर क्लास 7वीं की छात्रा के नाम से फोटो लगाकर फर्जी इंस्टाग्राम (Fake Id Instagram) की आईडी बना दी. फिर उस आईडी से लड़कों से बातें (Chats Boys) शुरू हो गयी. उन्हें स्कूल के बाहर मिलने बुलाया. लड़के स्कूल के बाहर छात्रा से बात करने का प्रयास करने लगे, यह सब देख छात्रा घबरा गई और आपबीती परिजनों को बताई. पीड़िता की मां ने पुलिस कमिश्नर से न्याय (Justice) की गुहार लगाई है.
8वीं की छात्रा ने 7वीं की छात्रा को बदनाम करने का किया प्रयास
दरअसल यह हैरान कर देने वाला मामला कानपुर (kanpur) का है. यहां रहने वाली 8 वीं की छात्रा ने अपने ही स्कूल की जूनियर के साथ ऐसा कार्य कर डाला जिसकी कल्पना नहीं की जा सकती. जानकारी के मुताबिक निजी स्कूल में पढ़ने वाली 8वीं की छात्रा में अपनी कुछ सहेलियों संग मिलकर यह पूरी कहानी (Story) रची.

लड़का पहुंच गया छात्रा से मिलने स्कूल के बाहर
परिजनों ने लगाई पुलिस कमिश्नर से गुहार
परिजनों का कहना है बेटी के पास मोबाइल ही नही रहता तो वह यह सब चैट कैसे कर सकती है. फिलहाल पीड़िता की मां शिकायत लेकर नजदीकी थाने किदवईनगर पहुंची, यहां से सुनवाई न होने पर पुलिस कमिश्नर से न्याय की गुहार लगाई है. पुलिस कमिश्नर के आदेश पर तीन छात्राओं और एक लड़के पर आईटी एक्ट, छेड़छाड़ के तहत मामला दर्ज करते हुए थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. परिजनों से चैट्स के स्क्रीनशॉट्स मांगे हैं.
Related Posts
Latest News
15 Jan 2026 10:31:13
15 जनवरी 2025 का दिन मकर संक्रांति के पावन प्रभाव से कई राशियों के जीवन में बड़ा बदलाव ला सकता...
