Kanpur School Bomb Threat News: दिल्ली-जयपुर के बाद कानपुर के 10 स्कूलों को बम से उड़ाने की मिली धमकी ! पुलिस ने शुरू की पड़ताल
दिल्ली (Delhi), लखनऊ के बाद यूपी (Up) के कानपुर (Kanpur) से हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है. कानपुर के 10 नामचीन स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी (School Bomb Threat) भरे ईमेल्स (Emails) भेजे जाने के बाद हड़कम्प मच गया है. स्कूल प्रशासन ने आये हुए मेल की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने समस्त स्कूलों में बम निरोधक दस्ता व डॉग स्क्वॉड के साथ पहुंचकर स्कूल परिसर में जांच-पड़ताल की. लेकिन वहां से कुछ नहीं मिला है. पुलिस के आलाधिकारियों की माने तो यह मेल रूस के सर्वर से जनरेट हुआ है, हर एंगल से जांच जारी है.
कानपुर के स्कूलों को मिली धमकी
राजधानी दिल्ली के बाद उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर (Kanpur) से भी दिल दहलाने देने वाली खबर सामने आई है. जहां कानपुर के 10 नामचीन स्कूलों को बम से उड़ने की धमकी देने के बाद हड़कम्प मच गया है. स्कूल प्रशासन ने आए हुए इस मेल की कॉपी को पुलिस प्रशासन को भेजा है जिसके बाद जिन-जिन स्कूलों को बम से उड़ने की धमकी भरे मेल भेजे गए, वहां पर पुलिस ने बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड लेकर पूरे परिसर की जांच पड़ताल शुरू की. हालांकि अभी तक पुलिस को जांच में कोई भी ऐसी चीज नहीं मिली है.
इन स्कूलों में भेजे गए धमकी भरे ईमेल्स
फिलहाल इस तरह के संदिग्ध मेल दिल्ली, जयपुर और लखनऊ के स्कूलों में भी भेजे जा चुके हैं, लेकिन वहां पर भी कोई भी गिरफ्तारी नहीं हुई और न ही इस बात का पता चला कि यह जानबूझकर किया है. फिलहाल पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए हर पहलुओं की गंभीरता से जांच कर रही है. कानपुर के जिन स्कूलों में धमकी भरे मेल भेजे गए उनमें बर्रा के केडीएमए, नौबस्ता के गुलमोहर स्कूल, सनातन धर्म स्कूल व बिठूर का चिन्तल्स स्कूल समेत 10 स्कूल शामिल हैं.
कानपुर कमिश्नरेट के विभिन्न स्कूलों को बम से उड़ाने की सूचना मिलने पर कानपुर पुलिस द्वारा तत्काल संज्ञान लेकर मुकदमा पंजीकृत व आवश्यक कार्यवाही के सम्बन्ध में अपर पुलिस आयुक्त श्री हरीश चन्दर द्वारा दी गई बाइट।@Uppolice pic.twitter.com/mdwKgg3pEr
— POLICE COMMISSIONERATE KANPUR NAGAR (@kanpurnagarpol) May 15, 2024
आये हुए मेल्स की जांच में जुटी पुलिस की टीमें
पुलिस की कई टीमें व क्राइम ब्रांच की टीमें इन ईमेल्स की जांच में लग गयी है. एहतियातन स्कूलों की जांच भी कराई गई. हालांकि, कहीं से कोई गड़बड़ी नहीं मिली ईमेल की जांच में पता चला कि यह वाईफाई नेटवर्क या फिर वीपीएन के जरिए भेजा गया. यह भी कहा जा रहा है कि यह मेल रूस के सर्वर से जरनेट हुआ है.
अपर पुलिस आयुक्त हरिश्चंद्र ने बताया कि स्कूलों को मेल्स के माध्यम से बम से उड़ाने की धमकी दी गई है.
जिस पर पुलिस की टीमें सक्रिय होकर जांच पड़ताल कर रही हैं. पहले भी दिल्ली, नोएडा के स्कूलों में इस तरह के मेल भेजे गए थे वहां के अधिकारियों से यहां आए मेल्स की जानकारी की गई कि आये हुए मेल्स क्या एक जैसे या फिर अलग हैं, जिस पर जांच की जा रही है. कानपुर पुलिस ने समस्त अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि आप घबराए नही पुलिस आपके साथ है. हर पहलुओं की गहनता से जांच कर रहे हैं.