Kanpur Abhijeet Sanga: कानपुर पुलिस पर अचानक भड़क उठे विधायक अभिजीत सांगा,वीडियो हुआ वायरल
कानपुर से बीजेपी विधायक अभिजीत सांगा ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह थाना प्रभारी को फटकार लगाते हुए दिखाई दे रहे है, जानिए आप भी आखिर विधायक जी ने क्यों थाना प्रभारी को फटकार लगाई .
हाईलाइट्स
- कानपुर में बीजेपी विधायक अभिजीत सांगा का कानपुर पुलिस को फटकार लगाते हुए वीडियो हुआ वायरल
- विधायक सांगा ने उठाये पुलिस की कार्यशैली पर सवाल
- थानेदार से कहा मैं लूट जैसी गंदगी नही होने दूंगा
BJP MLA Abhijit Sanga reprimanded the inspector : कानपुर की बिठूर विधानसभा से विधायक अभिजीत सिंह सांगा हमेशा अपने बयानों के चलते सुर्खियों में रहते हैं. उनके पास युवाओ की अच्छी टीम भी है, उनका एक वीडियो वायरल हुआ है जिसपर वे साढ़ प्रभारी को फटकार लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं, पुलिस पर आरोप है कि दो भाइयों से 50 हज़ार रुपये ऐंठ लिए और एफआर लगा दी गई जिसपर विधायक ने तत्काल फोन कर थानेदार को फटकार लगाई और चेतावनी दी कि आप करा लें तो ठीक नही तो मैं जनता के साथ थाने में बैठूंगा.
योगी जी ईमानदारी की बात कर रहे और आप लोग लूट मचा रखे है
दरअसल कानपुर से बीजेपी के अभिजीत सिंह सांगा बिठूर विधानसभा सीट से विधायक हैं,उनका साढ़ प्रभारी को फोन करते हुए एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें उन्होंनेपुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं और लूट के गम्भीर आरोप लगाएं है, वीडियो में देखा जा सकता है कि विधायक साढ़ थाना प्रभारी को फोन कर जमकर फटकार लगा रहे हैं.
वायरल वीडियो में विधायक सांगा ने फोन पर साढ़ प्रभारी से कहा कि आप का कंट्रोल नहीं है,लूट मची हुई है ,आप करा पाएं तो करा लें वरना में जनता के साथ थाने में बैठूंगा ,क्या दो भाई लूट कर सकते है एक दरोगा ने दो सगे भाइयों पर लूट का मुकदमा लिखा दिया और उनसे 50 हज़ार रुपये ऐंठकर एफआर लगा दी, किसतरह की पुलिसिंग कर रहे है आप लोग,जनता मुझसे पूछ रही है मैं क्या जवाब दूं,
सरकार है हमारी इसका मतलब यह नहीं कि आपको लूट का लाइसेंस दे देंगे योगी जी ईमानदारी की बात कर रहे है और आप लोग लूट मचाएं है यह कतई बर्दाश्त नही होगा मैं यह गंदगी नही होने दूंगा ,आप देख लें अन्यथा हम खुद थाने में बैठेंगे ,फिलहाल यह वीडियो इस वक्त तेजी से वायरल हो रहा है और चारो तरफ पुलिस की किरकिरी हो रही है.
फिलहाल एमएलए अभिजीत सांगा का यह वीडियो इस वक्त तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और चारो तरफ पुलिस की किरकिरी हो रही है. वही वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है जहां पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है.