Kanpur crime news : 8 वर्षीय लड़के पर मासूम के साथ दुष्कर्म के प्रयास का आरोप
कानपुर में 8 वर्षीय बालक द्वारा तीन साल की मासूम के साथ दुष्कर्म के प्रयास का संगीन मामला प्रकाश में आया है, जहां पुलिस ने बालक को हिरासत में ले लिया और मासूम को काशी राम अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया है.
हाईलाइट्स
- कानपुर में मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास
- 8 वर्षीय बालक पर रेप के प्रयास का आरोप
- बालक पुलिस की हिरासत में,बच्ची को भेजा अस्पताल
Attempted rape with a three year old girl in Kanpur : कानपुर के चकेरी थाना क्षेत्र में काशी राम कालोनी में रहने वाला 8 वर्षीय बालक देर शाम साइकिल में घुमाने के बहाने बाहर खेल रही मासूम को गन्दी नियत के साथ ले गया जहां आरोप है कि बालक उसके साथ गलत करने का प्रयास कर रहा था तभी एक महिला की नजर पड़ी तो बालक बच्ची को धक्का देकर फरार हो गया, वही महिला ने इस घटना की सूचना पुलिस व परिजनों को दी.
क्या है मामला
जानकारी के मुताबिक चकेरी क्षेत्र के एक गांव में शाम के वक्त पड़ोस में रहने वाला 8 वर्षीय लड़का गन्दी नियत के चलते बाहर खेल रही 3 वर्षीय मासूम बच्ची को साइकिल से घुमाने के बहाने ले गया,लड़के पर आरोप है कि उसने एक प्लॉट में बच्ची के साथ गलत करने का प्रयास किया ,इसी दौरान वहां से गुजर रही महिला की नजर पड़ी तो लड़का बच्ची को धक्का देकर भाग निकला जिससे बच्ची को हाथ और सर पर गंभीर चोटें भी आयी है.
वहीं जब पीड़ित परिवार बच्ची को खोजने पहुंचा तो घटना की जानकारी हुई, आनन फानन में इस घटना की सूचना पुलिस को दी गईं फिलहाल पुलिस ने आरोपी बच्चे को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है, लेकिन इलाक़ाई लोगों की माने तो ये बच्चा काफी शरारती है इस से पहले भी वह कई बार बेजुबान जानवरो पर भी ब्लेड से हमला भी कर चुका है,हालांकि दोनों ही बच्चे काफी छोटे है एसीपी चकेरी अमरनाथ ने बताया कि इस मामले में जांच की जा रही है.