IPS Manjil Saini Biography: कौन हैं आईपीएस मंजिल सैनी? जिन्हें कहा जाता है 'लेडी सिंघम', जानिए कब-कब चर्चा में रहीं ये आईपीएस

आईपीएस मंजिल सैनी

2005 बैच की आईपीएस अधिकारी मंजिल सैनी (Ips Officer Manjil Saini) को तेज़तर्रार अधिकारी के रूप में जाना जाता है. मेरठ के चर्चित किडनी रैकेट (Kidney Racket) का भंडाफोड़ फिर दिल्ली के डॉक्टर के अपहरण वाले मामले में उन्हें सुरक्षित बचाकर चर्चा में आयी मंजिल सैनी के कार्य करने का तरीका बिल्कुल अलग है. हाल ही में उनकी यूपी कैडर में वापसी (Return Up Cadre) हुई है. केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस आने पर डीजीपी मुख्यालय से अटैच किया गया. उन्हें 26 जनवरी को राष्ट्रपति (President) द्वारा गैलेंट्री अवार्ड (Galantry Award) से सम्मानित किया गया था.

IPS Manjil Saini Biography: कौन हैं आईपीएस मंजिल सैनी? जिन्हें कहा जाता है 'लेडी सिंघम', जानिए कब-कब चर्चा में रहीं ये आईपीएस
आईपीएस मंजिल सैनी, Image Credit Original source

यूपी कैडर की तेजतर्रार आईपीएस अफसर मंजिल सैनी 

यूपीएससी पास (Upsc) करने का सपना हर किसी का होता है. मजबूत इरादे (Strong Intentions) और पेशन्स हो तो बड़ा से बड़ा मुकाम हासिल किया जा सकता है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसी तेज तर्रार आईपीएस अफसर की स्टोरी (Ips Officer Story) के बारे में जिन्हें कड़े अनुशासन और तेजतर्रार एक्शन के लिए जाना जाता है. यही नहीं उनकी कार्यशैली को देखकर लोगों ने उन्हें लेडी सिंघम की उपाधि दे दी. मेरठ, लखनऊ, इटावा समेत अन्य जिलों में बतौर एसएसपी रह चुकी हैं.

कौन हैं आईपीएस मंजिल सैनी (Who Is IPS Manjil Saini)?

आईपीएस मंजिल सैनी (IPS Manjil Saini) दिल्ली की रहने वाली है. उन्होंने दिल्ली के सेंड स्टीफंस कॉलेज से फिजिक्स ऑनर्स में स्नातक किया और यही नहीं इकोनॉमिक्स यानी अर्थशास्त्र में गोल्ड मेडल भी जीता. वर्ष 2000 में जसपाल देहाल से उन्होंने प्रेम विवाह किया था.  3 वर्षों तक इन्होंने कार्पोरेट फर्म में नौकरी की लेकिन उनका मन तो कुछ और करने का था. जिसके बाद उन्होंने 2005 में यूपीएससी की तैयारी की और पहली बार में ही उन्होंने परीक्षा पास कर आईपीएस अफसर बन गई. उन्हें यूपी केडर का आईपीएस बनाया गया.

किडनी रैकेट का पर्दाफाश, डॉक्टर के अपहरण मामले में चर्चा में आईं आईपीएस

पहली पोस्टिंग उनकी मुरादाबाद में बतौर एएसपी हुई थी. फिर मंजिल सैनी (Manjil Saini) का नाम तब चर्चा में आया जब उन्होंने मेरठ और नोएडा में किडनी रैकेट गिरोह (Kidney Racket Gang) का भंडाफोड़ किया था. मंजिल सैनी लखनऊ और इटावा में बतौर कप्तान रह चुकी है. यही नहीं वर्ष 2017 में बतौर एसएसपी मेरठ रहीं मंजिल सैनी इस वक्त वर्तमान में कार्यवाहक डीजीपी प्रशांत कुमार उस समय एडीजी जोन हुआ करते थे. दिल्ली के एक चर्चित डॉक्टर श्रीकांत गौड़ का 6 जुलाई 2017 को बदमाशों ने अपहरण कर लिया था.

up_cadre_ips_manjil_saini_biography
आईपीएस मंजिल सैनी, Image Credit Original Source
लेडी सिंघम के नाम से हुई प्रसिद्ध, गैलेंट्री अवार्ड से सम्मानित

फिरौती में डॉक्टर के परिजनों से बदमाशों ने 5 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी थी. काफी प्रयास के बाद डॉक्टर का कोई सुराग नहीं लग रहा था कि उन्हें कहां पर बदमाशों ने रखा है काफी जानकारी के बाद यह सुराग हाथ लगा कि डॉक्टर को मेरठ में रखा गया है. जिसके बाद मंजिल सैनी ने बतौर कप्तान रहते हुए अपनी सक्रियता और सख्त एक्शन के चलते मंजिल सैनी ने डॉक्टर को सुरक्षित बदमाशों के चंगुल से बचा लिया और चार बदमाशों को भी गिरफ्तार किया था. उनकी इस बहादुरी के लिए लोगों ने उनका नाम लेडी सिंघम रख दिया. हाल ही में बहादुरी के लिए मंजिल सैनी को 26 जनवरी को राष्ट्रपति द्वारा गैलेंट्री अवार्ड (Galantry Award) से नवाजा गया है. 

Read More: UP Driving Licence: फतेहपुर उन्नाव सहित सूबे के सात जनपदों का रायबरेली में बनेगा ड्राइविंग लाइसेंस, जानिए पूरी बात

व्यापारी हत्याकांड में विवादों में घिरी अब यूपी कैडर में वापसी

वही एक समय ऐसा भी आया जब राजधानी लखनऊ में बतौर एसएसपी तैनात मंजिल सैनी विवादों में घिर गईं. दरअसल व्यापारी श्रवण कुमार साहू हत्याकांड मामले में उन पर सुरक्षा में चूक और लापरवाही का आरोप लगा था जिस पर विभागीय जांच के आदेश भी दिए गए थे और मंजिल सैनी को केंद्रीय प्रति नियुक्ति पर दिल्ली भेज दिया था. जहां पर वह दिल्ली में डीआईजी एनएसजी के पद पर तैनात थी. हाल ही में उन्हें क्लीन चिट मिलने के बाद केंद्रीय प्रति नियुक्ति से वापस यूपी कैडर में भेजा गया है. माना जा रहा है कि यहां पर उनकी तनाती आईजी के पद पर होगी.

Read More: Crime In Fatehpur: फतेहपुर में युवक की हत्या कर फरार हुआ भाई ! मासूमों ने देखा दहशत का मंजर, पत्नी का भी हुआ था मर्डर

युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।

Latest News

Fatehpur Madan Gopal Verma: पूर्व विधायक मदन गोपाल वर्मा का निधन ! तीन बार जहानाबाद से रहे विधायक, जानिए उनके बारे में Fatehpur Madan Gopal Verma: पूर्व विधायक मदन गोपाल वर्मा का निधन ! तीन बार जहानाबाद से रहे विधायक, जानिए उनके बारे में
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) की जहानाबाद विधानसभा (Jahanabad Vidhansabha) से विधायक रहे मदन गोपाल वर्मा (Madan Gopal...
Fatehpur News: फतेहपुर में जच्चा-बच्चा की मौत ! सरकारी GNM मेडिकल स्टोर के नाम पर चला रही है नर्सिंग होम
Fatehpur News Today Video: फतेहपुर में ग़जब हो गया ! 400 केवी ट्रांसमिशन टॉवर पर चढ़े पति-पत्नी, वजह जानकार रह जाएंगे दंग
Budget 2024 In Hindi: आम बजट में इनकम टैक्स में क्या हुआ बदलाव ! क्या हुआ सस्ता, क्या हुआ महंगा
Fatehpur Police Transfer: फतेहपुर में ताबड़तोड तबादले ! तहसीलदार पहुंचे किशनपुर, सावन आया कोतवाली
UP Shiksha Mitra News: फतेहपुर में शिक्षामित्रों का होगा कैंडल मार्च ! भावभीनी श्रद्धांजलि के साथ दिखेगा समर्पण भाव
Somnath Jyotirlinga Story: सावन स्पेशल-करिए प्रथम ज्योतिर्लिंग के दर्शन, चंद्रदेव से जुड़ा है सोमनाथ ज्योतिर्लिंग का पौराणिक महत्व

Follow Us