Hamirpur Shadi News : हमीरपुर से अजब-गजब मामला ! शादी के तय दिन से एक दिन पहले बारातियों संग दूल्हे को देख आश्चर्यचकित हुए लड़की वाले, फिर किया ऐसा अब हो रही चर्चा

Hamirpur News In Hindi
यूपी के हमीरपुर (Hamirpur) से एक बेहद अनोखा और अजीब तरह का मामला सामने आया है. जहां शादी की तय तारीख से एक दिन पहले ही बैंड बाजे (Band Instruments) के साथ बारात (Marriage Procession) दुल्हन के दरवाजे पहुँच गयी वहीं इस तरह से बारातियो को देखकर लड़की पक्ष भी हैरान रह गया. वही इस अजीबोगरीब मामले की चर्चा पूरे गांव में चर्चा का विषय बनी हुई है.
हमीरपुर में शादी का अनोखा मामला
यूपी (Uttar Pradesh) के हमीरपुर (Hamirpur) से बड़ा अजीबोगरीब और अनोखा मामला सामने आया है. जिसे सुन आपको हंसी भी आ सकती है और गुस्सा भी, हंसी इसलिए क्योंकि बारात तय दिन से एक दिन पहले ही बैंड बाजे के साथ पहुंच गई. गुस्सा इसलिए कि कोई भी लड़की वाला हो स्वागत का दिन तो जो है वह उसमें ही कर सकेगा, अचानक से एक दिन पहले बारात आ जाये तो फिर क्या होगा. अब इसमें क्या और किसकी ओर से चूक हुई है इसे जानने के लिए हमारे साथ बने रहिये और जानिए आखिर ऐसा हुआ क्यों..

बारात पहुंचने पर ग्रामीणों ने करा दी शादी

एक दिन पहले ही पहुंच गई बारात
ग्रामीणों के मुताबिक यह शादी 27 फरवरी को होनी थी लेकिन बारात 26 फरवरी को ही लड़की के दरवाजे पहुंच गई उनके घर में कोई भी जिम्मेदार व्यक्ति नहीं था. पिता की मौत तो पहले ही हो चुकी है ऐसे में ग्रामीणों ने एक दूसरे की सहायता से रातों-रात बारातियों का स्वागत करते हुए शादी की सारी रसमें निभाते हुए शादी करा दी गई वहीं इस शादी की चर्चा चारो ओर हो रही है.