IAs Kriti Raj: फिरोजाबाद में घूंघट ओढ़ मरीजों की लाइन में लगकर सरकारी अस्पताल का हाल जानने ऐसे पहुंची SDM कृति राज ! सचाई जानकर हॉस्पिटल स्टॉफ के उड़ गए होश

Firozabad News Today
यूपी (Up) के फिरोजाबाद (Firozabad) के एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मौजूद लोगों में उस वक्त हड़कंप मच गया जब जिले की महिला एसडीएम कृति राज (Sdm Kriti Raj) औचक निरीक्षण करने पहुँची. निरीक्षण के दौरान उन्होंने एक आम नागरिक की तरह घूंघट ओढ़कर (Wearing A Veil) मरीज बनकर लाइन में लगकर पर्चा बनाया और फिर डॉक्टर को भी दिखाया. जब सच्चाई सामने आई तो अस्पताल स्टॉफ के हाथ-पांव फूल गए. अनियमितता मिलने पर उन्होंने फटकार (Scolded) भी लगाई.
एसडीएम आम महिला बनकर हाल जानने पहुंची अस्पताल
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फिरोजाबाद (Firozabad) स्थित एक सरकारी अस्पताल में मंगलवार को उस वक्त हड़कम्प मच गया जब जिले की महिला एसडीएम कृति राज (Sdm kriti Raj) एकाएक निरीक्षण करने पहुँची इस दौरान उन्हें कोई भी पहचान नहीं पाया. क्योकि उन्होंने घूंघट ओढ़ (Wearing A Veil) रखा था. पहले तो उन्होंने आम लोगो की तरह मरीजो की लाइन में लग कर पर्चा बनवाया और फिर डॉक्टर को दिखाने के लिए लाइन में भी लग गयी वही जब इस बात का खुलासा हुआ कि घूंघट वाली महिला कोई और नहीं बल्कि जिले की एसडीएम है तो अस्पताल में मौजूद कर्मचारियों और मरीजों में हड़कंप मच गया.

महिला SDM ने सरकारी अस्पताल का किया औचक निरीक्षण


निरीक्षण के दौरान मिली ये खामियां
अपने सरकारी वाहन से नीचे उतर कर वहां एक साधारण महिला का रूप लेकर अस्पताल के अंदर दाखिल हुई सबसे पहले उन्होंने मरीजों की लाइन में लगकर पर्चा बनवाया उसके बाद उन्होंने डॉक्टर को दिखाने के लिए उनके केबिन के बाहर लगी कतार में भी लग गई इस दौरान वह लाइनों में लगी महिलाओं से अस्पताल की सच्चाई जानने के लिए कई विषय पर चर्चा भी करी. निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि डॉक्टर का व्यवहार मरीजों के प्रति बिल्कुल भी अच्छा नहीं दिखा.
SDM ने शासन को भेजी रिपोर्ट
इतनी सारी खामियों को एक साथ देखने के बाद उन्होंने आखिरकार इस रहस्य से पर्दा उठाते हुए बताया कि वह खुद जिले की एसडीएम कृति राज है इसके बाद अस्पताल से लेकर मरीजों में हड़कंप मच गया महिला अधिकारी को एक्शन में देख मरीज भी बारी-बारी से अस्पताल में फैली अनियमितताओं की जानकारी एसडीएम साहिबा को देने लगे जिस पर उन्होंने संज्ञान लेते हुए अस्पताल की सारी जानकारी और अनियमितताओं की सूची बनाकर शासन को प्रेषित करते हुए कार्रवाई की मांग की है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि ड्यूटी के दौरान कुछ कर्मचारी और डॉक्टर ऐसे भी मिले जिनकी हाजिरी तो लगी है लेकिन वह हॉस्पिटल में मौजूद नही मिले.
कौन हैं आईएएस कृति राज?
आईएएस अफसर कृति राज मूल रूप से झांसी की रहने वाली है वह 2021 बैच की आईएएस अफसर है. उन्होंने पहले ही प्रयास में वर्ष 2020 में यूपीएससी की परीक्षा में सफलता पाई और 106 वीं रैंक लाकर आईएएस बनीं. कृति ने बुंदेलखंड इंस्टीट्यूट एंड टेक्नोलॉजी से कंप्यूटर साइंस से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की. यही नहीं सेल्फ स्टडी की मदद से पहले ही प्रयास में उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा पास की.