Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

ADVERTISEMENT

IAs Kriti Raj: फिरोजाबाद में घूंघट ओढ़ मरीजों की लाइन में लगकर सरकारी अस्पताल का हाल जानने ऐसे पहुंची SDM कृति राज ! सचाई जानकर हॉस्पिटल स्टॉफ के उड़ गए होश

Firozabad News Today

यूपी (Up) के फिरोजाबाद (Firozabad) के एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मौजूद लोगों में उस वक्त हड़कंप मच गया जब जिले की महिला एसडीएम कृति राज (Sdm Kriti Raj) औचक निरीक्षण करने पहुँची. निरीक्षण के दौरान उन्होंने एक आम नागरिक की तरह घूंघट ओढ़कर (Wearing A Veil) मरीज बनकर लाइन में लगकर पर्चा बनाया और फिर डॉक्टर को भी दिखाया. जब सच्चाई सामने आई तो अस्पताल स्टॉफ के हाथ-पांव फूल गए. अनियमितता मिलने पर उन्होंने फटकार (Scolded) भी लगाई.

IAs Kriti Raj: फिरोजाबाद में घूंघट ओढ़ मरीजों की लाइन में लगकर सरकारी अस्पताल का हाल जानने ऐसे पहुंची SDM कृति राज ! सचाई जानकर हॉस्पिटल स्टॉफ के उड़ गए होश
घूंघट ओढ़ हकीकत जानने पहुंची एसडीएम कृति राज : image credit original source
ADVERTISEMENT

एसडीएम आम महिला बनकर हाल जानने पहुंची अस्पताल

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फिरोजाबाद (Firozabad) स्थित एक सरकारी अस्पताल में मंगलवार को उस वक्त हड़कम्प मच गया जब जिले की महिला एसडीएम कृति राज (Sdm kriti Raj) एकाएक निरीक्षण करने पहुँची इस दौरान उन्हें कोई भी पहचान नहीं पाया. क्योकि उन्होंने घूंघट ओढ़ (Wearing A Veil) रखा था. पहले तो उन्होंने आम लोगो की तरह मरीजो की लाइन में लग कर पर्चा बनवाया और फिर डॉक्टर को दिखाने के लिए लाइन में भी लग गयी वही जब इस बात का खुलासा हुआ कि घूंघट वाली महिला कोई और नहीं बल्कि जिले की एसडीएम है तो अस्पताल में मौजूद कर्मचारियों और मरीजों में हड़कंप मच गया.

sdm_kriti_raj_inspection_primary_health_center
एसडीएम सदर को मिली खामियां, image credit original source

महिला SDM ने सरकारी अस्पताल का किया औचक निरीक्षण

यह पूरा मामला उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद के दीदामई स्वास्थ्य केंद्र का है. जहां पर जिले की एसडीएम सदर कृति राज जिन्हें कई दिनों से अस्पताल में फैली अनियमितताओ की शिकायते मिल रही थी साथ ही उन्हें बताया गया था कि अस्पताल में कुत्ते के काटने के इंजेक्शन भी नहीं लगाये जा रहे हैं तो वहीं अस्पताल के स्टाफ और डॉक्टर का व्यवहार भी मरीज के प्रति ठीक नहीं है ऐसे में उन्होंने इन शिकायतों का जायजा लेने के लिए बिना किसी सुरक्षा अकेले ही गोपनीय तरीके से आम महिला की तरह घूंघट ओढ़कर हॉस्पिटल का निरीक्षण करने पहुंच गई.

sdm_sadar_kriti_raj_firozabad_news
फिरोजाबाद एसडीएम सदर, कृति राज, image credit original source
निरीक्षण के दौरान मिली ये खामियां

अपने सरकारी वाहन से नीचे उतर कर वहां एक साधारण महिला का रूप लेकर अस्पताल के अंदर दाखिल हुई सबसे पहले उन्होंने मरीजों की लाइन में लगकर पर्चा बनवाया उसके बाद उन्होंने डॉक्टर को दिखाने के लिए उनके केबिन के बाहर लगी कतार में भी लग गई इस दौरान वह लाइनों में लगी महिलाओं से अस्पताल की सच्चाई जानने के लिए कई विषय पर चर्चा भी करी. निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि डॉक्टर का व्यवहार मरीजों के प्रति बिल्कुल भी अच्छा नहीं दिखा.

डॉक्टर मरीज से काफी बेरुखी से बात कर रहे थे यही नहीं अस्पताल के बेड पर काफी गंदगी जमा हुई थी. डिलीवरी रूम के शौचालय तक गंदगी का अम्बार लगा हुआ था. वहीं कर्मचारियों में मरीज के प्रति सेवाभाव भी नहीं दिखाई दे रहा था सबसे बड़ी बात अस्पताल के अंदर बने मेडिकल स्टोर में काफी दवाइयां एक्सपायरी पाई गई थी. एसडीएम ने अनियमितता बरतने वाले कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई.

Read More: Who Is Duggu Gautam: तीन साल के डुग्गू का दिमाग कंप्यूटर से भी तेज ! लोग कह रहे हैं Google बॉय, पलक झपकते ही दे देता है जवाब

SDM ने शासन को भेजी रिपोर्ट

इतनी सारी खामियों को एक साथ देखने के बाद उन्होंने आखिरकार इस रहस्य से पर्दा उठाते हुए बताया कि वह खुद जिले की एसडीएम कृति राज है इसके बाद अस्पताल से लेकर मरीजों में हड़कंप मच गया महिला अधिकारी को एक्शन में देख मरीज भी बारी-बारी से अस्पताल में फैली अनियमितताओं की जानकारी एसडीएम साहिबा को देने लगे जिस पर उन्होंने संज्ञान लेते हुए अस्पताल की सारी जानकारी और अनियमितताओं की सूची बनाकर शासन को प्रेषित करते हुए कार्रवाई की मांग की है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि ड्यूटी के दौरान कुछ कर्मचारी और डॉक्टर ऐसे भी मिले जिनकी हाजिरी तो लगी है लेकिन वह हॉस्पिटल में मौजूद नही मिले.

Read More: Who Is Bhagwant Rai Khichi: कौन थे राजा भगवंतराय खींची जिन्हें आदिशक्ति का वरदान था ! अंतिम राजा विशेंद्र पाल सिंह जूदेव का निधन

कौन हैं आईएएस कृति राज?

आईएएस अफसर कृति राज मूल रूप से झांसी की रहने वाली है वह 2021 बैच की आईएएस अफसर है. उन्होंने पहले ही प्रयास में वर्ष 2020 में यूपीएससी की परीक्षा में सफलता पाई और 106 वीं रैंक लाकर आईएएस बनीं. कृति ने बुंदेलखंड इंस्टीट्यूट एंड टेक्नोलॉजी से कंप्यूटर साइंस से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की. यही नहीं सेल्फ स्टडी की मदद से पहले ही प्रयास में उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा पास की. 

Read More: Fatehpur News: फतेहपुर में रिटायर्ड फौजी के इंजीनियर बेटे ने घर में घुसी गाय को काट डाला ! फैला तनाव, पुलिस ने किया गिरफ्तार

ADVERTISEMENT

युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।

Latest News

Fatehpur News: फतेहपुर में पूर्ति कार्यालय के भ्रष्टाचार पर गरजे हिंदू महासभा कार्यकर्ता ! धरने पर बैठे, दी क्रमिक अनशन की चेतावनी Fatehpur News: फतेहपुर में पूर्ति कार्यालय के भ्रष्टाचार पर गरजे हिंदू महासभा कार्यकर्ता ! धरने पर बैठे, दी क्रमिक अनशन की चेतावनी
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) में अखिल भारत हिंदू महासभा ने जिला पूर्ति कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार के...
Moradabad News: मुरादाबाद में किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलरी का शानदार शोरूम लॉन्च, फेस्टिव सीजन पर मिल रहे आकर्षक ऑफर्स
सावन का पहला सोमवार: भोलेनाथ की कृपा से चमकेगा भाग्य ! जानिए 14 जुलाई 2025 का राशिफल
Hamirpur News: किसान का बेटा बना वैज्ञानिक ! खेतों की पगडंडियों से निकलकर BARC तक पहुंचा हमीरपुर का ज्ञानेश त्रिपाठी
Fatehpur News: फतेहपुर का 150 साल पुराना हनुमान मंदिर विवादों में ! भूमि पूजन के दौरान नारे बाजी, घंटों रहा घमासान
आज का राशिफल 13 जुलाई 2025: जानिए किस राशि के लिए कैसा रहेगा रविवार का दिन
Fatehpur News Today: समधी के प्यार में सब कुछ लुटा बैठी समधन ! फतेहपुर में 50 वर्षीय महिला फरार, बहू-बेटा लगा रहे चक्कर

Follow Us