Fatehpur UP News: रेलवे में तैनात जेई की पत्नी और बेटे का शव ट्रैक पर मिला
यूपी के फतेहपुर में रेलवे में तैनात अवर अभियंता की पत्नी ने अपने 9 माह के बेटे संग ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली. Fatehpur News a women sucide wife of je in railway department
Fatehpur UP News: पति औऱ पत्नी के बीच होने वाली घरेलू कलह ने मंगलवार को दो जिंदगियां निगल लीं।पति से झगड़कर पत्नी ने अपने 9 माह के मासूम बेटे संग ट्रेन के आगे कूद आत्महत्या कर ली।घटना की सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया है।Fatehpur je wife sucide news
जानकारी के अनुसार प्रयागराज निवासी उमेश पटेल फतेहपुर के कंसपुर गुगौली रेलवे स्टेशन में बतौर अवर अभियंता तैनात हैं।वह फतेहपुर में किराए के मकान में अपनी पत्नी और नौ माह के बेटे संग रहते हैं।मंगलवार को रोज की तरह उमेश ड्यूटी के लिए सुबह निकल गए थे।उमेश के जाने के बाद दोपहर करीब 2 बजे पत्नी अर्चना पटेल (25) अपने नौ माह के बेटे संग हरिहरगंज रेलवे क्रासिंग पर दुर्गा मंदिर के पास पहुंची और गरबा सुपरफास्ट एक्सप्रेस के आगे कूद गई।माँ और बेटे की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस फोर्स मौक़े पर पहुँचा औऱ पति उमेश पटेल को सूचना दी।पुलिस ने दोनों शवों को मर्चुरी में रखवा दिया है।परिजन भी फतेहपुर पहुँच गए हैं।
घरेलू कलह बनी वजह..
पुलिस की शुरुआती जांच में मामला घरेलू कलह का पता चला है।बताया जा रहा है कि पति पत्नी के बीच अक्सर मामूली कहासुनी हुआ करती थी।मंगलवार को भी सुबह किसी बात को लेकर पति पत्नी के बीच वाद विवाद हुआ था।इसके बाद उमेश ड्यूटी के लिए घर से चले गए थे।उमेश के जाने के बाद अर्चना ने यह दर्दनाक क़दम उठा लिया