Fatehpur UP News: बड़ी संख्या में एसपी ने बदल डाले चौकी इंचार्ज
फतेहपुर एसपी राजेश कुमार सिंह ने रविवार को 11 उपनिरीक्षकों के तबादले किए आबुनगर, हंसवा सहित कई चौकियों में प्रभारी बदल गए.पढ़ें पूरी लिस्ट

Fatehpur UP News: एसपी राजेश कुमार सिंह ने रविवार को 11 उपनिरीक्षकों के तबादले किए। हंसवा,आबूनगर, सहित कई चौकी इंचार्ज बदल गए।
एसआई सुमित देव पांडेय को प्रभारी चौकी क़स्बा बिंदकी बनाया गया है वह अभी तक शहर की आबूनगर चौकी के इंचार्ज थे।थरियांव थाने के हंसवा चौकी इंचार्ज विंध्यवासिनी तिवारी को मुसाफा चौकी प्रभारी थाना बकेवर बनाया गया है।हंसवा चौकी का प्रभार आशुतोष कुमार सिंह को दिया गया है यह अभी तक बिंदकी थाने में एसएसआई के पद पर थे।
शहर कोतवाली में तैनात एसआई शैलेष सिंह यादव जो ज्वालागंज में बनी अस्थाई पुलिस चौकी के इंचार्ज थे उनको अस्थाई पुलिस चौकी अफोई थाना सुल्तानपुर घोष का प्रभारी बनाया गया है।
एसआई कीर्ति गुप्ता को महिला थाने से प्रभारी महिला पुलिस चौकी बिंदकी बनाया गया है। गाजीपुर थाने के शाह चौकी क्षेत्र अन्तर्गत हुए चर्चित गैंगरेप मामले में निलंबित हुए चौकी इंचार्ज अमित कुमार सिंह को कस्बा प्रभारी थाना जहानाबाद बना दिया गया है।
