Fatehpur UP News: सावधान.! शहर में दौड़ रहा है करंट कई गौवंशो की मौत

बारिश शुरू होते ही विधुत करंट का ख़तरा बढ़ जाता है ऊपर से बिजली विभाग की घोर लापवाही ने ख़तरे को औऱ बढ़ा दिया है,फतेहपुर शहर में जगह जगह लगे विधुत पोलों में करंट उतरने की शिकायतें आ रहीं हैं. Fatehpur UP News Electricity department Fatehpur News
Fatehpur UP News: बिजली के करंट से हर साल अनगिनत लोग असमय काल के गाल में समा जाते हैं।कुछ मौतें स्वयं की लापरवाही से होतीं हैं तो कुछ मौतों का जिम्मेदार बिजली विभाग होता है।लेकिन विभाग की ओर से इस तरफ़ कोई ध्यान नहीं दिया जाता है।इन दिनों फतेहपुर शहर में बिजली विभाग की घोर लापरवाही से शहर वासियों के ऊपर जान का ख़तरा मंडरा रहा है।कई गौवंशो की अब तक जान जा चुकी है हालात नहीं सुधरे तो कई इंसानी जान भी जा सकतीं हैं।many cattle died due to electrocution in electric poles in fatehpur city

एक स्थानीय ने जानकारी देते हुए बताया कि इस पोल में अक्सर करंट उतर आता है।पहले भी कई जानवरों की मौत हो चुकी है।कई बार शिकायत के बाद भी बिजली विभाग ने इस जानलेवा समस्या को दूर करने की जहमत नहीं उठाई।
इस सम्बंध में अधिशाषी अभियंता प्रथम से बातचीत करने की कोशिश की गई लेकिन कई बार फ़ोन करने के बावजूद उनका फ़ोन नहीं उठा है।