Fatehpur UP News: बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ़ चला अभियान एक दर्जन पर FIR

विधुत चोरी करने वालों के खिलाफ़ जारी अभियान के अंर्तगत मंगलवार को एक दर्जन लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज हुई है. Fatehpur Electricity Departament News In Hindi
Fatehpur UP News: बिजली की चोरी करने वालों के खिलाफ ज़िले में लगातार अभियान जारी है।सोमवार को अवर अभियंता नीलेश मिश्रा (Nilesh Mishra ) के नेतृत्व में प्रवर्तन दल की टीम ललौली थाना (Lalauli Thana ) क्षेत्र के तपनी (Fatehpur Tapani ) गांव पहुँची, टीम के पहुँचते ही गाँव में हड़कम्प मच गया।इस दौरान टीम ने बारह घरों में चोरी की बिजली सप्लाई को पकड़ा जिसके बाद ललौली थाने में इन लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया।बता दें कि गाँव में बिजली सप्लाई थवई फ़ीडर से होती है।

1.गजराज प्रजापति पुत्र रामआसरे प्रजापति।
3.नईम खां पुत्र नाजिम।
4.इंतजार खां पुत्र निसार खां।
5.समसाद पुत्र अहमद राजा।
6.जगदेव पुत्र शिवदत्त।
7.सैफुल पुत्र मुमताज अली।
8.मुजम्मिल पुत्र बब्बन।
9.कल्ली देवी पत्नी रामविशाल।
10. सबीना पत्नी ज़ैनुल हसन शेख।
11.मुमताज हुसैन पुत्र रज्जा बली।
12.मकसूद खां पुत्र मंजूर खां।
इस दौरान अवर अभियंता निलेश कुमार मिश्रा के साथ प्रवर्तन दल में उपनिरीक्षक अजय प्रताप सिंह, हेड कांसटेबल हरिश्चंद्र ,देवेश कुमार,अनार सिंह,बलबीर सिंह ,संविदा कर्मी लाइनमैन धीरेंद्र मौजूद रहे।