Fatehpur Road Accident Today:फतेहपुर में भीषण सड़क हादसा अनियंत्रित डीसीएम की चपेट में आने से तीन की मौत एक गम्भीर
यूपी के फतेहपुर में शनिवार तड़के एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई.जबकि एक की हालत गम्भीर है.मामला खागा कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाइवे का है.पढ़ें पूरी खबर. Fatehpur Khaga Road Accident Today News

Fatehpur News:यूपी के फतेहपुर में शनिवार तड़के क़रीब तीन बजे के करीब एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, चौथे की हालत बेहद गम्भीर है.घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.मामला खागा कोतवाली क्षेत्र के एनएच 2 पर महिचा मंदिर के पास का है. Fatehpur Khaga Road Accident Today News
जानकारी के अनुसार रायबरेली जिले के गदागंज निवासी मोहम्मद सरफराज और उनका बेटा मोहम्मद इसरार शुक्रवार शाम शकरकंद खरीदकर देर रात दो लोडरों में लोड कर वापस निकले थे.महिचा मंदिर के पास लोडर खराब होने पर सड़क किनारे खड़ा कर दिया था. शनिवार तड़के खागा कस्बे से एक मिस्त्री को बुलाकर हाइवे किनारे खराब लोडर को दुरुस्त करा रहे थे तभी बेकाबू डीसीएम ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी.हादसे में सरफराज, बेटे इसरार उर्फ बब्बू और खागा निवासी मिस्त्री धर्मेंद्र उर्फ भूरा की मौके पर मौत हो गई जबकि लोडर चालक सोनू गम्भीर रूप से घायल हो गया. सोनू को कानपुर के लिए रेफर किया गया है.
घायल सोनू को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उसे हालत गंभीर होने के चलते कानपुर के लिए रेफर कर दिया गया है.
कोतवाली प्रभारी ने बताया कि आरोपी ड्राइवर डीसीएम छोड़कर मौक़े से फरार हो गया है, उसकी तलाश की जा रही है.