Rape In Fatehpur:दशहरे की शाम फतेहपुर में हैवानियत तीन वर्षीय बच्ची की रेप के बाद हत्या
दशहरे की शाम यूपी के फतेहपुर ज़िले में कुछ ऐसा हुआ है जिसने पूरी इंसानियत को शर्मसार औऱ दिल को झकझोर दिया.तीन वर्षीय मासूम बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या से इलाके में तनाव औऱ लोगों में रोष है.मामला खागा कोतवाली क्षेत्र का है. Fatehpur Rape News Rape In Khaga Fatehpur
Fatehpur Latest Rape News:दशहरे की शाम फतेहपुर में इंसानियत शर्मसार हो गई.तीन साल की मासूम बच्ची की दरिंदे ने रेप के बाद हत्या कर दी.औऱ शव को अपने ही कमरे में बिस्तर के नीचे छिपा दिया.घर से ग़ायब बच्ची की जब परिजनों ने खोजबीन की तो शव देख सबके होश उड़ गए.आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.घटना के बाद से इलाक़े में तनाव है.लोगों ने कोतवाली का घेराव किया है.मामला खागा कोतवाली क्षेत्र का है. Rape In Fatehpur
जानकारी के अनुसार बच्ची खागा कोतवाली क्षेत्र एक गांव में यह घटना घटित हुई है.बच्ची यहाँ अपने ननिहाल में रहती थी.बच्ची का गांव खखरेरू थाना क्षेत्र अन्तर्गत है.शुक्रवार दोपहर क़रीब 3 बजे बच्ची घर के बाहर से खेलते हुए ग़ायब हो गई थी.जब काफ़ी देर तक बच्ची नहीं दिखी तो परिजनों को चिंता हुई औऱ आसपास के लोगों से पूछताछ की. Fatehpur News
पूछताछ में पता चला कि दोपहर में बच्ची को एक युवक के साथ देखा गया था.युवक कौशाम्बी ज़िले का रहने वाला है.जो यहाँ किराए के कमरे में रहता है.वह फेरी लगाने का काम करता है.उक्त युवक से जब बच्ची के बारे में लोगों ने पूछताछ की तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया जिसके बाद लोगों ने उसके कमरे की तलाशी ली.Fatehpur Khaga Rape News
कमरा खुलते ही अंदर का नजारा देख लोग सहम गए.क्योंकि बिस्तर में लिपटी हुई बच्ची की लाश पड़ी हुई थी.औऱ कपड़े खून से सने हुए थे.लोगों ने आरोपी युवक को पकड़ लिया.तब तक कोतवाली पुलिस भी मौक़े पर पहुँच गई थी.पुलिस ने घटना की भयावहता औऱ लोगों के रोष को देखते हुए आरोपी युवक को तुरन्त कोतवाली लेकर पहुँच गई.जिसके बाद भीड़ ने कोतवाली को घेर लिया औऱ आरोपी को फाँसी दिये जाने की मांग करने लगे.पुलिस ने भरोसा दिलाया कि आरोपी के खिलाफ सख़्त से सख़्त कार्यवाही की जाएगी जिसके बाद लोग शांत हुए.Fatehpur Latest Rape News
अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि बच्ची के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है.विधि अनुसार आगे की कार्यवाही की जाएगी.Rape In Khaga Fatehpur News