Fatehpur Court Bawal: फतेहपुर कोर्ट के अंदर वकीलों और पुलिस के बीच जमकर मारपीट.महिला जज से अभद्रता
फतेहपुर कोर्ट के अंदर गिरफ्तार हुए वकील को लेकर अधिवक्ताओं और पुलिस के बीच जमकर मारपीट हुई यहां तक की बीच बचाओ करने आईं महिला जज के साथ वकीलों ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया.देखते ही देखते पूरा न्यायालय परिसर पुलिस की छावनी में तब्दील हो गया.पढ़ें युगान्तर प्रवाह की एक रिपोर्ट(Fatehpur Court Bawal Latest News)
Fatehpur Court Bawal News: फतेहपुर में गिरफ्तार हुए वकील को लेकर एसीजेएम कोर्ट पहुंची पुलिस और अधिवक्ताओं के बीच जमकर मारपीट शुरू हो गई.मारपीट इतनी बढ़ गई की वकीलों ने अधिवक्ता को हिरासत में लाने वाले दारोगा की वर्दी तक फाड़ डाली.बताया जा रहा है कि अधिवक्ता इतने अक्रोशित थे कि बीच बचाओ करने आईं महिला जज से भी अभद्रता से बात की.कुछ ही देर में देखते ही देखते पूरा न्यायालय परिसर पुलिस की छावनी में तब्दील हो गया.
दरअसल जान से मारने के प्रयास के एक मामले में खागा के वकील मोO इजराइल नामित हैं जिन्हें खागा कोतवाली पुलिस ने शनिवार को लगभग चार बजे हिरासत में लेकर एसीजेएम कोर्ट में पेश किया.सुनवाई के दौरान कई अधिवक्ता आकर पुलिस से इस मामले में बहस करने लगे.जज महेंद्र पासवान की कोर्ट के अंदर ही मामला इतना बढ़ गया कि वकीलों ने दारोगा राजीव सिंह के साथ जमकर मारपीट की साथ ही मौके पर पहुंचे कचेहरी चौकी इंचार्ज को भी मारा.(Fatehpur lawyer Police News)
जानकारी के अनुसार जज महेंद्र पासवान ने इस मारपीट की सूचना सीजेएम को दी.मौके पर पहुंचीं महिला जज ने जब अधिवक्ताओं को फटकार लगाई तो अधिवक्ता इतने में भी शांत नहीं हुऐ और उनके साथ भी अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगे.मामले को बढ़ता देख फतेहपुर कचेहरी में कई थानों की फोर्स सहित एसपी राजेश सिंह एडिशन एसपी राजेश कुमार सहित थरियांव सीओ पूजा यादव भी पहुंचीं.इतने में भी अधिवक्ताओं का गुस्सा शांत नहीं हुआ.बताया जा रहा है की सीओ थरियांव सहित कई पुलिस कर्मियों के साथ भी वकीलों ने अभद्रता की.(Fatehpur Court Bawal News)
जिला जज ने संभाली पूरे मामले की कमान
अधिवक्ताओं और पुलिस के बीच बढ़ते संघर्ष को देख फतेहपुर डिस्ट्रिक जज ने पूरे मामले की कमान संभाली साथ ही उन्होंने पूरे मामले को सुनते हुए पुलिस को भी फटकार लगाई और कहा की जब अधिवक्ता इजराइल आईपीसी की धारा 308 में नामित था तो आपने उसे 307 में कैसे परिवर्तित कर दिया जिसको लेकर इतना बवाल हो रहा है.जानकारी के अनुसार कोर्ट ने 307 के मामले में लाए गए वकील इजराइल को देर शाम बेल पर रिहा कर दिया.
छावनी में तब्दील हो गया फतेहपुर न्यायालय
अधिवक्ताओं और पुलिस की बढ़ती झड़प को देखते हुए मौके पर भारी संख्या में पीएसी के जवानों को बुलाना पड़ गया.काफी कड़ी मसक्क्त के बाद जिला जज पुलिस प्रशासन और बार एसोसिएशन के समझौते की बार हुई.सूत्रों की माने तो पुलिस ने मारपीट से घायल दारोगा को मेडिकल के लिए भेज दिया है (Fatehpur lawyer Police Court Bawal News)