Fatehpur News: योग दिवस के पहले डॉ. गणेश निगम ने स्कूल में कराया योगाभ्यास
इस वर्ष संपूर्ण विश्व 21 जून को आठवां योग दिवस मनाने जा रहा है.भारत में हर वर्ष की तरफ़ इस वर्ष भी योग दिवस को व्यापक पैमाने पर तैयारियां की गईं हैं.पिछले सात दिनों से अमृत योग सप्ताह मनाया जा रहा है.जिसके क्रम में 20 जून को फतेहपुर के राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय में तैनात डॉ.गणेश निगम ने बहुआ के कम्पोजिट विद्यालय वाहिदपुर में योगाभ्यास कराया.पढ़ें युगान्तर प्रवाह की रिपोर्ट. Fatehpur 21 June Yoga Divas News Dr Ganesh Nigam
Fatehpur News: 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है.इस वर्ष भारत में पिछले सात दिनों से अमृत योग सप्ताह मनाया जा रहा है.फतेहपुर में भी योग दिवस की धूम है.
योग दिवस यानी 21 जून से एक दिन पहले 20 जून को जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डॉ अमरीष चंद्रा के निर्देश पर राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय बहुआ में तैनात वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ गणेश निगम ने बहुआ ब्लाक के कम्पोजिट स्कूल वाहिदपुर में बच्चों को योग अभ्यास करवाया.
डॉ. गणेश निगम द्वारा बेहद ही सरल तरीक़े से योग का अभ्यास करा बच्चों के अंदर योग को लेकर उत्सुकता एवं रुचि पैदा की गई.इस दौरान डॉ. निगम ने बताया कि बच्चों में योग के अभ्यास से स्मरण शक्ति में वृद्धि, पढ़ाई में एकाग्रता एवं स्वस्थ मन का विकास होता है.
जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डॉ अमरीष चंद्रा ने कहा कि-"हम कोरोना जैसी वैश्विक बीमारी से जूझ रहें हैं ऐसी स्थिति में हमारे शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए होम्योपैथी चिकित्सा के साथ योग भी कारगर है. दोनों ही व्यक्ति को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रखते हैं".
डॉ. निगम के साथ साथ इस दौरान राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय के महेंद्र पाल सिंह, राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय बहुआ के फार्मासिस्ट राजकुमार सहित विद्यालय का स्टाफ मौजूद रहा.