Fatehpur Hazi Raza News:नगर पालिका अध्यक्ष नज़ाकत ख़ातून की देर शाम तबियत बिगड़ी कानपुर रेफर रज़ा की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी
सोमवार को सदर अस्पताल चौराहे पर भाजपा नेता के साथ हुई पिटाई का मामला गर्माता जा रहा है.एक ओर जहां पुलिस आरोपी हाजी रजा समेत उनके साथियों को गिरफ्तार करने के लिए दबिश दे रही है वहीं दूसरी ओर रजा के समर्थन में समाजवादी पार्टी व नगर पालिका के सभासदों ने मोर्चा खोल दिया है.इस बीच मंगलवार देर शाम हाजी रजा की मां व नगर पालिका के अध्यक्ष नज़ाकत ख़ातून की अचानक तबियत बिगड़ जानें से हड़कम्प मच गया है. Fatehpur Hazi Raza News Fatehpur Faizan Rizvi News
Fatehpur Latest News In Hindi:भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश सह मीडिया प्रभारी फैज़ान रिज़वी के साथ हुई मारपीट का मामला सदर विधायक के आगे आने के बाद हाईप्रोफाइल हो गया है.शहर की बिगड़ी हुई आबोहवा को देखते हुए डीएम ने तत्काल प्रभाव से ज़िले में धारा 144 लागू कर दी है.Fatehpur Hazi Raza News
बता दें कि सोमवार को सदर अस्पताल चौराहे पर भाजपा नेता फ़ैज़ान रिज़वी के साथ कुछ लोगों ने मारपीट कर दी थी. आरोप नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि सभासद हाजी रजा, राहत, जुनैद, शमसाद, समेत 15-20 उनके अज्ञात साथियों के ऊपर लगा है.मारपीट का एक सीसीटीवी फ़ुटेज भी वायरल हुआ है. जिसमें दावा किया जा रहा है कि भाजपा नेता की पिटाई कर रहे लोग हाजी रजा, राहत, शमशाद, जुनैद व उनके साथी है.Fatehpur Faizan Rizvi News
पुलिस ने इस संबंध में भाजपा नेता की तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली में हाजी रजा समेत सभी आरोपियों के विरुद्ध धारा 395/307/153(a)/504 IPC 7 CLA एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है.Fatehpur Crime News
साथ ही सभी अभियुक्तों के विरुद्ध गुंडा एक्ट की भी कार्यवाही किए जाने की बात फतेहपुर पुलिस अधीक्षक द्वारा कही गई है.Fatehpur News
एक ओर जहां पुलिस आरोपी हाजी रजा समेत उनके साथियों को गिरफ्तार करने के लिए दबिश दे रही है वहीं दूसरी ओर रजा के समर्थन में समाजवादी पार्टी व नगर पालिका के सभासदों ने मोर्चा खोल दिया है.सभासदों ने मंगलवार को डीएम से मुलाकात कर निष्पक्ष जाँच की माँग की साथ ही कहा गया कि दर्ज हुए मुकदमें की धाराओं में संसोधन किया जाए.क्योंकि मामूली मारपीट में सदर विधायक के दबाव में पुलिस ने रजा समेत सभी आरोपियों के विरुद्ध संगीन धाराओ में मुकदमा दर्ज किया है.जोकि न्यायोचित नहीं है. Fatehpur Latest Crime News
इस बीच मंगलवार देर शाम हाजी रजा की मां व नगर पालिका के अध्यक्ष नज़ाकत ख़ातून की अचानक तबियत बिगड़ जानें से हड़कम्प मच गया है.आनन फ़ानन में उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया जहां से उन्हें कानपुर के लिए रेफर कर दिया गया है.बताया जा रहा है बार बार घर पर दबिश दे रही पुलिस से नगर पालिका अध्यक्ष की तबियत बिगड़ी है. Fatehpur News