Fatehpur Crime News:फतेहपुर में सगे चाचा ने अनाथ भतीजी की कुल्हाड़ी से काट कर दी हत्या थी बुरी नियत

On
यूपी के फतेहपुर में एक युवक ने अपने 16 वर्षीय सगी भतीजी की कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी.आरोपी को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है. Fatehpur Ghazipur Thana Jamohe Murder News Chacha Murdered Bhatiji
Fatehpur Crime News:यूपी के फतेहपुर ज़िले से रिश्तों को शर्मसार करने वाला सामने आया है. माँ बाप की मौत के बाद सगे चाचा में अपने पिता की परछाई देखने वाली मासूम लड़की को क्या पता था कि एक दिन यही चाचा बदनीयती के चक्कर में मेरी निर्मम हत्या कर देगा.मामला फतेहपुर के गाजीपुर थाना क्षेत्र के जमोहे मजरे लमेहटा गांव का है. Fatehpur Latest Murder News

स्थानीय लोगों की माने तो गुरुवार देर रात काज़ल चीख़ती चिल्लाती हुई घर के बाहर निकली,पीछे कुल्हाड़ी लेकर चाचा गोपाल सिंह दौड़ रहा था. उसने कुछ दूर जाकर काजल पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया जिससे वह लहूलुहान होकर गिर पड़ी औऱ मौक़े पर ही दम तोड़ दिया. चीख पुकार सुनकर ग्रामीण भी इकठ्ठा हो गए औऱ हत्या कर भाग रहे चाचा को पकड़ लिया. सूचना पर पहुँचीं पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
Tags:
Related Posts
Latest News
17 Sep 2025 23:52:13
19 सितंबर 2025 का दिन कुछ राशियों के लिए बेहद खास रहने वाला है. आज जहां कुछ लोगों को अचानक...