Fatehpur Election 2022:टिकट की हलचल के बीच भाजपा बिंदकी विधायक की अचानक बिगड़ी तबियत अस्पताल में भर्ती

On
गुरुवार देर शाम बिंदकी विधायक करण सिंह पटेल की अचानक तबियत बिगड़ गई. आनन फानन में समर्थक उन्हें अस्पताल लेकर पहुँचें हैं. Karan Singh Patel Hospitalised Karan Singh Patel Latest News
Fatehpur News:गुरुवार का दिन फतेहपुर ज़िले की सियासत के लिए अच्छा खासा गर्म रहा.खासकर बिंदकी विधानसभा के लिए.पहले राकेश सचान कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए.इसके कुछ घण्टे के भीतर ही एक लिस्ट वायरल हो गई जिसमें बिंदकी विधानसभा से राकेश सचान की पत्नी सीमा सचान को भाजपा प्रत्याशी बताया गया. BJP MLA Karan Singh Patel Health Updates

बताया जा रहा है कि देर शाम विधायक अपने समर्थकों के संग फतेहपुर शहर के आवास विकास स्थित अपने मकान में अलाव सेंक रहे थे.इसी दरम्यान उन्हें अचानक चक्कर आ गया.औऱ वह बेहोश हो गए.मौक़े पर मौजूद समर्थक उन्हें गाड़ी से लेकर ज़िले के एक निजी अस्पताल में पहुँचें हैं.डॉक्टरों द्वारा इलाज शुरू कर दिया गया है.समर्थक विधायक के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं.
Tags:
Related Posts
Latest News
17 Sep 2025 23:52:13
19 सितंबर 2025 का दिन कुछ राशियों के लिए बेहद खास रहने वाला है. आज जहां कुछ लोगों को अचानक...