
Fatehpur Accident News:फतेहपुर में माता के मंदिर जा रहे श्रद्धालुओं से भरे लोडर की टक्कर एक की मौत कई घायल 6 कानपुर रेफर
On
यूपी के फतेहपुर में सोमवार सुबह एनएच 2 पर एक भयंकर सड़क हादसा हो गया.जिसमें एक व्यक्ति की मौक़े पर ही मौत हो गई, जबकि एक दर्जन लोग बुरी तरह घायल हैं. जिनमें से 6 घायलों की हालत बेहद गम्भीर है. जिन्हें जिला अस्पताल से कानपुर के लिए रेफर किया गया है. Fatehpur Thariyav Road Accident News
Fatehpur News:फतेहपुर में सोमवार सुबह माता के मंदिर में चढ़ावा चढ़ाने जा रहे श्रद्धालु सड़क हादसे का शिकार हो गए.हादसे में एक व्यक्ति की मौक़े पर ही मौत हो गई है. जबकि एक दर्जन लोग घायल हो गए हैं. घायलों में 6 की हालत बेहद नाज़ुक हैं. जिन्हें जिला अस्पताल से कानपुर के लिए रेफर किया गया है. Fatehpur Road Accident News Today

जिसके चलते लोडर पलट गया उसमें सवार लोग नीचे गिर गए. उसी दौरान बगल से निकले ट्रक की चपेट में लोडर सवार कुछ लोग आ गए.जिसमें से गया प्रसाद की मौक़े पर ही मौत हो गई.औऱ क़रीब एक दर्जन लोग घायल हो गए.जिनमे से 6 लोग कानपुर के लिए रेफर किए गए हैं.
कानपुर रेफर घायलों में अवना देवी( 15) साहद्रा (30) नीलम (18) वंदना (15) किरण(15) शामिल हैं.जबकि सुशील (16), शिवानी (14), बीपी सिंह (35) सहित कुछ अन्य जिला अस्पताल फतेहपुर में भर्ती हैं.
Tags:
Related Posts
Latest News
18 Nov 2025 09:41:13
18 नवंबर 2025 का दिन कई राशियों के लिए बेहद खास साबित होने वाला है. कुछ राशियों के बिगड़े काम...
