UP Police News:पीएम मोदी की सुरक्षा में गए फतेहपुर के 122 पुलिसकर्मियों के विरुद्ध एसपी ने क्यों कर दी बड़ी कार्रवाई
पीएम मोदी की सुरक्षा में फतेहपुर से वीआईपी ड्यूटी में वाराणसी गए 122 पुलिसकर्मियों को पुलिस कप्तान राजेश कुमार सिंह ने लाइन हाज़िर करते हुए सभी का एक दिन का वेतन काटने का भी आदेश जारी किया है. Fatehpur SP Rajesh Kumar Singh Latest News
Fatehpur Police News: प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में वाराणसी गए फतेहपुर के 122 पुलिसकर्मियों के विरुद्ध एसपी राजेश कुमार सिंह ने लापरवाही बरतने पर बड़ी कार्रवाई करते हुए सभी को लाइन हाज़िर कर दिया है. इसमें 20 एसआई, हेड कांस्टेबल 24 औऱ 78 कांस्टेबल शामिल हैं. UP Police News
क्या है मामला..
दरअसल बीते दिनों प्रधानमंत्री मोदी का वाराणसी के मेहंदीगंज में कार्यक्रम था.इस कार्यक्रम के लिए फतेहपुर से वीआईपी ड्यूटी के लिए 25 अक्टूबर को पुलिसकर्मियों की बड़ी टीम भेजी गई थी.पीएम ड्यूटी में वाराणसी गए दारोगा और पुलिसकर्मी मंगलवार देर रात तक जनपद नहीं लाैटे थे. तभी एसपी ने मंगलवार रात समीक्षा कर 20 दारोगा समेत 122 पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से लाइनहाजिर कर जांच बैठा दी.इतना ही नहीं सम्बंधित थाना प्रभारियों द्वारा अनुपस्थिति दर्ज न करने पर एसपी ने फटकार लगाई है.साथ ही संबधित सर्किल के सीओ से स्पष्टीकरण भी मांगा गया है. Fatehpur News
पुलिस कप्तान राजेश कुमार सिंह ने बताया कि दिनाँक-25.10.2021 को वीवीआईपी0 ड्यूटी वाराणसी भेजे गए उपनिरीक्षक, मुख्य आरक्षी, आरक्षी द्वारा बाद समाप्त ड्यूटी 31 घंटे के पश्चात भी वापस न आने के फलस्वरूप को पुलिस लाइन में आमद कराने हेतु निर्देशित किया गया है.Fatehpur Police News
इन सभी पुलिस कर्मियों की जांच संबंधित क्षेत्राधिकारियों द्वारा की जाएगी.उपरोक्त कर्मियों के विरुद्ध दण्डात्मक कार्यवाही उपरांत थाना वापस किये जाने के औचित्य पर विचार किया जाएगा.उन्होंने सभी संबंधित थाना प्रभारियों को पुलिस कर्मियों के समय से वापस न आने पर गैरहाजिरी अंकित न कराए जाने के कारण चेतावनी निर्गत की गयी है.व संबंधित क्षेत्राधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है.Fatehpur Latest News