Fatehpur Road Accident : फतेहपुर में दिवाली पर टूटा दुःखों का पहाड़ एक्सीडेंट में 6 की मौत

यूपी के फतेहपुर में कई परिवारों पर दिवाली कहर बरपा गई, सड़क हादसों में बीते 36 घण्टों में 6 लोगों की दर्दनाक मौत से परिजनों में कोहराम मच गया.
Fatehpur Accident News : यूपी के फतेहपुर में दिवाली पर कई परिवारों में मातम में पसर गया. बीते 36 घण्टों के अंदर जिले के अलग अलग थाना क्षेत्रों में 6 लोगों की सड़क हादसों में मौत हो गई.

चांदपुर थाना क्षेत्र के औरा गांव में मिट्टी लदा ट्रैक्टर ट्राली पलट जानें से ड्राइवर की हो गई.रक्षपालपुर की तरफ से आ रही बोलेरो ने साइकिल में टक्कर मार दी.हादसे में महिला की मौत हो गई. जबकि पति गंभीर घायल है.
इसी तरह ट्रक की टक्कर से शनिवार रात ई-रिक्शा चालक की मौत हो गई.हादसे से परिजनों का हाल बेहाल हो गया.जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के आबूनगर निवासी छंगा गौतम (45) नउवाबाग सवारियों को छोड़ने रात को गया था.लौटते समय सामने से ट्रक ने ई रिक्शा में टक्कर मार दी.हादसे में छंगा गंभीर रूप से घायल हो गया,पुलिस जिला अस्पताल लेकर गई, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.