Fatehpur illegal Gun Factory : फतेहपुर पुलिस ने 'ज़मीन से खोद निकाला' अवैध असलहों का ज़खीरा, पाँच गिरफ्तार

फतेहपुर पुलिस ( Fatehpur Police News ) को बड़ी सफलता हाँथ लगी है, एक बड़ी अवैध असलहा फैक्ट्री ( illegal Gun Factory ) का सुल्तानपुर घोष, खागा औऱ सर्विलांस टीम ने खुलासा किया है, निर्माता, सप्लायर औऱ खरीददारों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
Fatehpur News : फतेहपुर पुलिस एक बड़ी अवैध असलहा फैक्ट्री का खुलासा किया है. असलहा बनाने वाले सहित असलहों के सप्लायर, खरीददार सहित पाँच लोग गिरफ्तार किए गए हैं. एसपी ( IPS Rajesh Kumar Singh ) ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस कर पूरे घटनाक्रम से रूबरू कराया.

जमीन के अंदर बनाता था असलहे..
पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि जमीन के अंदर इस लिए असलहों का निर्माण करता था, ताकि आवाज बाहर न जा सके.दिखावे के लिए बाहर लोहे का कारखाना चलाता था. पुलिस ने लालमन के साथी ओम प्रकाश को भी गिरफ्तार किया है वह तमंचा बनाने के साथ-साथ सप्लायर की भूमिका निभाता था.
खरीददार भी पकड़े गए..
आरोपियों की सूचना पर खागा कोतवाल ने सर्विलांस टीम की मदद से असलहा खरीदने वाले रूपचंद उर्फ बाबा, मोतीलाल, आनंद कुमार निवासी नई बाजार थाना खागा को गिरफ्तार किया. पांचों आरोपियों के पास से 15 तमंचे, तीन अद्धी, एक सिंगल बैरल बंदूक, भट्ठी, अर्धनिर्मित तमंचे व उपकरण बरामद किये है.