Fatehpur News : फतेहपुर के इस गांव में चल गया बुलडोजर तोड़ दिए गए दर्जन भर मकान.प्रधान पर आरोप.!
फतेहपुर के मलवां थाना क्षेत्र के पनई इनायतपुर ग्राम सभा के ग्राम प्रधान के ऊपर आरोप है कि बिना नोटिस और सरकारी आदेश के प्रधान ने बुलडोजर से ग्रामीणों के घरों में तोड़ फोड़ की है. बड़ी संख्या में कलक्ट्रेट पहुँचें ग्रामीणों ने मामले की शिकायत डीएम से की है.
हाईलाइट्स
- ग्रामीणों के घरों में चला बुलडोजर..
- बिना नोटिस छतिग्रस्त किए गए मकान..
- सड़क निर्माण के दौरान तोड़े गए घर..
Fatehpur News : गुरुवार को बड़ी संख्या में कलक्ट्रेट पहुँचें ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए एसडीएम से न्याय की गुहार लगाई. मामला मलवां थाना क्षेत्र के पनई इनायतपुर ग्राम सभा का है.
ग्रामीणों का आरोप है कि बिना किसी नोटिस या सरकारी आदेश के उनके घरों पर ग्राम प्रधान ने जेसीबी से तोड़फोड़ करवा दी है.विरोध करने पर प्रधान और उसके समर्थकों ने महिलाओं से गाली गलौज कर अभद्रता की.ग्रामीणों ने मामले की शिकायत थाने में भी की लेकिन कोई सुनवाई न हुई जिसके बादकलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर शिकायती पत्र एसडीएम को दिया है.
ग्रामीणों ने शिकायती पत्र में आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान अपने को एक उपमुख्यमंत्री का रिश्तेदार बताता है और गांव में खुलेआम दबंगई करता है.गाँव में पीडब्ल्यूडी से रोड का निर्माण हो रहा है. चुनावी रंजिश के चलते ग्राम प्रधान और उनके एक दर्जन साथी 13 मार्च की शाम जेसीबी लेकर बिना नोटिस और बिना किसी अधिकारी और आदेश के रोड किनारे के घरों में तोड़ फोड़ करने लगे.
पीड़ितों ने डीएम से जांच कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. शिकायत कर्ता राजेन्द्र प्रसाद, अंकित सिंह, इंद्रजीत सिंह, अविनाश कुमार, गुलाब सिंह, शिव सिंह, रोहित, अरुण, योगेंद्र के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे.
ग्राम प्रधान ने क्या कहा..
अपने ऊपर लगे आरोपों पर ग्राम प्रधान कुलदीप मौर्या ने कहा कि सारे आरोप निराधार हैं, गांव वालों की सहमति से ही रोड किनारे नाली निर्माण के लिए दो,तीन घरों के चुबतरो को तोड़ा गया है. किसी का मकान नहीं तोड़ा गया है. ब्लाक स्तर से मामले की जांच हो चुकी है. पूरा गांव उनके साथ है. दो चार विपक्षी लोग गांव के विकास में रोड़ा बन रहे हैं.