Fatehpur UPPCL News : फतेहपुर में बिजली विभाग के अधिकारियों पर बड़ी कार्रवाई 2 एक्सईएन सहित 6 एसडीओ निलंबित
अपनी मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे बिजली कर्मियों पर लगातार कार्रवाई हो रही है. फतेहपुर में ढ़ेर सारे संविदा कर्मियों की बर्खास्तगी के बाद शनिवार रात दो एक्सईएन औऱ 6 एसडीओ को निलंबित कर दिया गया है.

हाईलाइट्स
- बिजली कर्मियों पर कसता सरकार का शिकंजा..
- ऊर्जा मंत्री के साथ एक बार फिर फेल हुई वार्ता..
- झुकने को तैयार नहीं विधुतकर्मी, हड़ताल जारी..
Fatehpur UPPCL News : बिजली कर्मियों की हड़ताल के चलते संकट गहराता चला जा रहा है विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले जारी हड़ताल लगातार जारी है. शनिवार देर रात ऊर्जा मंत्री एके शर्मा के आवास पर संघर्ष समिति के उच्च पदाधिकारियों के साथ हुई बैठक एक बार फिर फल हो गई.हड़ताल को जारी रखने के निर्देश समिति द्वारा दिए गए हैं.
एक और जहां ऊर्जा मंत्री के साथ वार्ता चल रही थी वहीं दूसरी ओर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में बिजली विभाग के अधिकारियों पर निलंबन और एफआईआर की कार्रवाई जारी थी फतेहपुर में शनिवार रात बिजली विभाग के अधिकारियों के ऊपर कड़ा एक्शन हुआ है जिले में तैनात 2 अधिशासी अभियंता (एक्सईन) समेत 6 उपखंड अधिकारी (एसडीओ) निलंबित कर दिए गए हैं.
इनका हुआ निलंबन..
राकेश कुमार वर्मा अधिशासी अभियंता- विद्युत वितरण खण्ड बिंदकी.
ब्रह्मदत्त गुप्ता अधिशासी अभियंता- विधुत वितरण खण्ड खागा
कृपाशंकर उपखंड अधिकारी विधुत वितरण उपखण्ड प्रथम/ द्वितीय खागा
जाहिद सिद्दीकी उपखंड अधिकारी उपखंड प्रथम असोथर
दिलीप कुमार उपखंड अधिकारी उपखंड द्वितीय असोथर
दशरथ कुमार उपखंड अधिकारी उपखंड प्रथम, द्वितीय बिंदकी
राकेश कुमार पाल उपखंड अधिकारी
उपखंड प्रथम, द्वितीय बिंदकी रोड
शुभम जैन उपखंड अधिकारी उपखंड तृतीय मलवां