Fatehpur Crime News : घर से जेवर औऱ नगदी लेकर पड़ोसी के साथ रफूचक्कर हुई पत्नी
फतेहपुर के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के एक गाँव में पति को धोखा देकर पत्नी पड़ोसी युवक के साथ फ़रार हो गई है. अब पत्नी की तलाश में पति ऑफिसों के चक्कर लगा रहा है.
हाईलाइट्स
- पति को धोखा देकर फरार हुई पत्नी..
- 4 साल की बेटी को छोड़ प्रेमी के साथ चली गई माँ..
- पत्नी की तलाश में भटक रहा पति..
Fatehpur News : पत्नी के धोखे का शिकार हुआ युवक अपने परिवार सहित न्याय के लिए अधिकारियों के ऑफिस के चक्कर लगा रहा है. लेकिन अब तक उसे न्याय नहीं मिला पुलिस पूरे मामले में चुप्पी साधे हुए है. मजबूरन पीड़ित युवक अपना शिकायती पत्र लेकर एसपी ऑफिस पहुंचा है.मामला हुसैनगंज थाना क्षेत्र का है.
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के सहनीपुर गाँव निवासी विकास पुत्र शिवकुमार की पत्नी बीते 19 मार्च को घर से गायब हो गई. विकास ने काफी खोजबीन की तब पता चला उसकी पत्नी को गांव का ही सौरभ बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया. सौरभ के साथ गई विकास की पत्नी घर में रखे हुए ₹80000 जोकि ई-रिक्शा खरीदने के लिए इकट्ठा किए थे औऱ मां के बक्से का ताला तोड़कर उसमें रखे हुए जेवर भी ले गई.
विकास ने बताया उसकी शादी 2017 में हुई थी एक 4 साल की बेटी भी है वह पेंटिंग का काम करता है दिन भर घर से बाहर रहता था.
पड़ोस में रहने वाले सौरभ के साथ पत्नी का अफेयर था लेकिन इसकी भनक हमको तब लगी जब पत्नी को लेकर वह फरार हुआ. विकास ने दिए गए शिकायती पत्र में बताया है कि उसकी पत्नी जो जेवर और पैसा लेकर फरार हुई है उसको वापस दिलाया जाए.