Fatehpur Crime News: फतेहपुर में मिला युवती का जला शव ! दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका, बालों की क्लिप से हुई पहचान
Fatehpur Khaga News: फतेहपुर के बुदवन गांव में एक जला शव मिलने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिंक जांच के बाद सूखे नाले से जले शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शव के पास से बालों में लगाने वाली क्लिप से ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि शव महिला का है.
हाईलाइट्स
- फतेहपुर के जंगल में जली अवस्था में मिला युवती का शव
- फतेहपुर के खागा कोतवाली के बुदवन गांव में मिला जला शव, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका
- जले शव के पास से मिली बालों की क्लिप से महिला होने की आशंका नहीं हो पाई जले शव की शिनाख्त
Fatehpur Crime News: यूपी के फतेहपुर में सूखे नाले में एक युवती का जला शव मिलने से आस पास के क्षेत्र में हड़कंप मचा गया. मामला खागा कोतवाली क्षेत्र के बुदवन गांव का है जहां शनिवार सुबह शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई. ग्रामीणों की सूचना पर फॉरेंसिक टीम के साथ पहुंची पुलिस ने शिनाख्त के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
युवती की दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका (Fatehpur Crime News)
फतेहपुर के खागा कोतवाली क्षेत्र के बुदवन गांव के जंगलों में वन विभाग द्वारा खोदी गई नाली के अंदर जली अवस्था में एक युवती का शव पाया गया. शनिवार सुबह जंगल पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. बताया जा रहा है कि सूचना पर बड़ी तादात में फॉरेंसिंक टीम के साथ पुलिस बल मौके पर पहुंचा.
प्रथम दृष्टया माना जा रहा है कि दुष्कर्म के बाद पहले युवती को मारा गया है फिर सबूत मिटाने के लिए किसी ज्वनशील पदार्थ से युवती को नाले में डालकर जलाया गया है. जानकारी के मुताबिक लगभग 90 प्रतिशत जले शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है लेकिन पास में पड़ी बालों की क्लिप से ये अंदाजा लगाया जा रहा था कि शव किसी महिला का है.
क्या कहा एएसपी विजय शंकर मिश्रा ने (Fatehpur Crime News)
फतेहपुर के बुदवन जंगल में जले शव की शिनाख्त करने पहुंचे एएसपी विजय शंकर मिश्रा ने कहा कि मुख्य सड़क से लगभग पचास मीटर की दूरी पर नाले में एक शव मिला है. प्रथम दृष्टया जला शव महिला का है. पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल सकता है की शव महिला का है या पुरुष का है. शव का पंचायतनामा भर कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है