Custodial Death Fatehpur : फतेहपुर पुलिस हिरासत मौत मामले में थानेदार समेत 5 पुलिसकर्मियों पर दर्ज हुआ हत्या का मुकदमा

फतेहपुर में पुलिस हिरासत में हुई युवक की मौत के मामले में मृतक की मां की तहरीर पर दो नामज़द सहित 3-4 अज्ञात पुलिसकर्मियों के विरुद्ध हत्या, मारपीट, बन्धक बनाना, एससी एसटी एक्ट की गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है. आरोपी पुलिसकर्मियों को एसपी ने पहले ही निलंबित कर दिया था.

Custodial Death Fatehpur : फतेहपुर पुलिस हिरासत मौत मामले में थानेदार समेत 5 पुलिसकर्मियों पर दर्ज हुआ हत्या का मुकदमा

Fatehpur Custodial Death News : फतेहपुर में पुलिस हिरासत में हुई युवक की मौत के मामले मृतक के मां की तहरीर पर अस्थाई थाना राधानगर प्रभारी सुनील सिंह, चौकी इंचार्ज विकास सिंह समेत पाँच पुलिसकर्मियों पर हत्या, एससी एसटी एक्ट सहित कई गम्भीर धाराओं में सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ है.

पुलिस पर आरोप है कि चार दिनों तक लॉकअप में रहकर मृतक को थर्ड डिग्री दी गई जिसके चलते रविवार सुबह उसकी मौत हो गई. प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए आईजी जोन प्रयागराज घटनास्थल पर पहुँचें, परिजनों से मुलाकात की, एसपी से पूरे मामले की जानकारी ली. इसके पहले एसपी फतेहपुर राजेश कुमार सिंह ने अस्थाई थाना प्रभारी राधानगर प्रभारी निरीक्षक सुनील सिंह, राधानगर चौकी इंचार्ज विकास सिंह, कांस्टेबल देवेंद्र सिंह को निलंबित कर दिया था.

क्या है मामला..

सदर कोतवाली क्षेत्र के जयराम नगर मोहल्ले में किराए के घर पर रहने वाले सत्येंद्र कोरी (28) मूल रूप से कीर्ति खेड़ा थाना ललौली के रहने वाले थे. सतेंद्र मे‌डिकल रिप्रेजिंटिव ( MR ) का काम करते थे.एटीएम बदलकर रुपये निकालने के मामले में सत्येंद्र को राधानगर चौकी पुलिस ने पकड़ा था. सतेंद्र पर पहले से कोई मुकदमा नहीं था. Fatehpur Custodial Death Latest News 

Read More: Who Is Navendu Mishra: कानपुर के 34 साल के नवेंदु मिश्रा ने ब्रिटेन में गाड़ दिया झंडा ! सर्वाधिक मतों से जीतकर बने सांसद

सूत्र बताते हैं कि पुलिस पिछले चार दिनों से लगातार सतेंद्र से पूछताछ कर रही थी, लेकिन जब कुछ ख़ास हासिल नहीं हुआ तो सतेंद्र को छोड़ने के एवज में परिजनों से तीन लाख रूपये की मांग की थी. रविवार सुबह सतेंद्र की हालत बिगड़ी औऱ मौत हो गई, जिसके बाद पुलिस ने आनन फानन में मनोज कुमार निवासी जम्मुपुर उमरी थाना कोतवाली फतेहपुर की तहरीर पर धोखाधड़ी का मुकदमा शनिवार रात ( 8 अक्टूबर ) की तारीख़ में मृतक सतेंद्र कुमार और एक अज्ञात के विरुद्ध दर्ज किया. एफआईआर में दर्ज है कि सतेंद्र ने एटीएम बदलकर रुपए निकाले थे.

Read More: Fatehpur UPPCL News: फतेहपुर के बिजली विभाग में 14 सालों से जमा बुद्धराज बाबू हटाया गया ! इस एक्सईन का था राइट हैंड

जेई से भाई ने जताई थी अनहोनी की आशंका..

Read More: Fatehpur News: फतेहपुर में क्यों हो रही है हिंदू महापंचायत ! हजारों की संख्या में पहुंचने का अनुमान

मृतक के बड़े भाई अ‌रविंद कौशांबी जिले में सिंचाई विभाग में जेई पद पर तैनात हैं.उनके पास फतेहपुर नहर विभाग का अतिरिक्त प्रभार हैं.वह नहर कालोनी के सरकारी आवास में रहते हैं.अरविंद ने बताया कि पुलिस सत्येंद्र को गुरुवार रात करीब साढ़े आठ बजे घर से पकड़ ले गई थी.उन्हें शनिवार को पता लगा तो वह भाई से दोपहर करीब 12 बजे मिलने पहुंचा.उससे मिलने नहीं दिया गया.दूसरी बार तीन बजे चौकी मिलने पहुंचा. Custodial Death In UP 

मोबाइल पुलिस कर्मियों ने जमा कराने के बाद मुलाकात कराई।भाई ने उसे बताया कि वह निर्दोष है.किसी एटीएम धोखाधड़ी के मामले में पकड़ना बता रहे हैं.भाई से मिलकर बाहर निकला तो एक दरोगा ने तीन लाख रुपये की रिश्वत मांगी.धमकी दी कि रुपये नहीं देने पर 18 मामले एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी के हैं.इन सभी में सत्येंद्र को जेल भेजा जाएगा. Total Custodial Death In UP 

करीब रात 10 बजे एक अंजान नंबर से फोन आाया.ट्रूकालर एप पर नंबर किसी मुकुल त्रिपाठी का दिख रहा था.उस नंबर से भाई ने बातचीत की.भाई बोला कि उसके साथ गलत होना महसूस हो रहा है.उसने भाई को आश्वासन दिया कि वह सुबह आएगें. सब कुछ ठीक हो जाएगा.मैं दोबारा उससे मिल पाता उसके पहले पुलिस ने सुबह करीब 10 बजे भाई के मौत की सूचना दे दी.

Tags:

युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।

Latest News

Fatehpur Madan Gopal Verma: पूर्व विधायक मदन गोपाल वर्मा का निधन ! तीन बार जहानाबाद से रहे विधायक, जानिए उनके बारे में Fatehpur Madan Gopal Verma: पूर्व विधायक मदन गोपाल वर्मा का निधन ! तीन बार जहानाबाद से रहे विधायक, जानिए उनके बारे में
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) की जहानाबाद विधानसभा (Jahanabad Vidhansabha) से विधायक रहे मदन गोपाल वर्मा (Madan Gopal...
Fatehpur News: फतेहपुर में जच्चा-बच्चा की मौत ! सरकारी GNM मेडिकल स्टोर के नाम पर चला रही है नर्सिंग होम
Fatehpur News Today Video: फतेहपुर में ग़जब हो गया ! 400 केवी ट्रांसमिशन टॉवर पर चढ़े पति-पत्नी, वजह जानकार रह जाएंगे दंग
Budget 2024 In Hindi: आम बजट में इनकम टैक्स में क्या हुआ बदलाव ! क्या हुआ सस्ता, क्या हुआ महंगा
Fatehpur Police Transfer: फतेहपुर में ताबड़तोड तबादले ! तहसीलदार पहुंचे किशनपुर, सावन आया कोतवाली
UP Shiksha Mitra News: फतेहपुर में शिक्षामित्रों का होगा कैंडल मार्च ! भावभीनी श्रद्धांजलि के साथ दिखेगा समर्पण भाव
Somnath Jyotirlinga Story: सावन स्पेशल-करिए प्रथम ज्योतिर्लिंग के दर्शन, चंद्रदेव से जुड़ा है सोमनाथ ज्योतिर्लिंग का पौराणिक महत्व

Follow Us