Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

Custodial Death Fatehpur : फतेहपुर पुलिस हिरासत मौत मामले में थानेदार समेत 5 पुलिसकर्मियों पर दर्ज हुआ हत्या का मुकदमा

Custodial Death Fatehpur : फतेहपुर पुलिस हिरासत मौत मामले में थानेदार समेत 5 पुलिसकर्मियों पर दर्ज हुआ हत्या का मुकदमा

फतेहपुर में पुलिस हिरासत में हुई युवक की मौत के मामले में मृतक की मां की तहरीर पर दो नामज़द सहित 3-4 अज्ञात पुलिसकर्मियों के विरुद्ध हत्या, मारपीट, बन्धक बनाना, एससी एसटी एक्ट की गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है. आरोपी पुलिसकर्मियों को एसपी ने पहले ही निलंबित कर दिया था.

Fatehpur Custodial Death News : फतेहपुर में पुलिस हिरासत में हुई युवक की मौत के मामले मृतक के मां की तहरीर पर अस्थाई थाना राधानगर प्रभारी सुनील सिंह, चौकी इंचार्ज विकास सिंह समेत पाँच पुलिसकर्मियों पर हत्या, एससी एसटी एक्ट सहित कई गम्भीर धाराओं में सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ है.

पुलिस पर आरोप है कि चार दिनों तक लॉकअप में रहकर मृतक को थर्ड डिग्री दी गई जिसके चलते रविवार सुबह उसकी मौत हो गई. प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए आईजी जोन प्रयागराज घटनास्थल पर पहुँचें, परिजनों से मुलाकात की, एसपी से पूरे मामले की जानकारी ली. इसके पहले एसपी फतेहपुर राजेश कुमार सिंह ने अस्थाई थाना प्रभारी राधानगर प्रभारी निरीक्षक सुनील सिंह, राधानगर चौकी इंचार्ज विकास सिंह, कांस्टेबल देवेंद्र सिंह को निलंबित कर दिया था.

क्या है मामला..

सदर कोतवाली क्षेत्र के जयराम नगर मोहल्ले में किराए के घर पर रहने वाले सत्येंद्र कोरी (28) मूल रूप से कीर्ति खेड़ा थाना ललौली के रहने वाले थे. सतेंद्र मे‌डिकल रिप्रेजिंटिव ( MR ) का काम करते थे.एटीएम बदलकर रुपये निकालने के मामले में सत्येंद्र को राधानगर चौकी पुलिस ने पकड़ा था. सतेंद्र पर पहले से कोई मुकदमा नहीं था. Fatehpur Custodial Death Latest News 

Read More: Fatehpur News: बच्चों की रौनक से चमका बाल दिवस समारोह ! नृत्य, खेल और रचनात्मक गतिविधियों ने जीता दिल

सूत्र बताते हैं कि पुलिस पिछले चार दिनों से लगातार सतेंद्र से पूछताछ कर रही थी, लेकिन जब कुछ ख़ास हासिल नहीं हुआ तो सतेंद्र को छोड़ने के एवज में परिजनों से तीन लाख रूपये की मांग की थी. रविवार सुबह सतेंद्र की हालत बिगड़ी औऱ मौत हो गई, जिसके बाद पुलिस ने आनन फानन में मनोज कुमार निवासी जम्मुपुर उमरी थाना कोतवाली फतेहपुर की तहरीर पर धोखाधड़ी का मुकदमा शनिवार रात ( 8 अक्टूबर ) की तारीख़ में मृतक सतेंद्र कुमार और एक अज्ञात के विरुद्ध दर्ज किया. एफआईआर में दर्ज है कि सतेंद्र ने एटीएम बदलकर रुपए निकाले थे.

Read More: UP News: क्या टल सकते हैं उत्तर प्रदेश के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव? वज़ह कुछ ये बताई जा रही है, प्रशासनिक स्तर पर तेज हुई अटकलें

जेई से भाई ने जताई थी अनहोनी की आशंका..

Read More: Fatehpur News: फतेहपुर में झोलाछाप के इंजेक्शन से महिला की मौत ! सपा नेता के अस्पताल पर फिर उठे सवाल

मृतक के बड़े भाई अ‌रविंद कौशांबी जिले में सिंचाई विभाग में जेई पद पर तैनात हैं.उनके पास फतेहपुर नहर विभाग का अतिरिक्त प्रभार हैं.वह नहर कालोनी के सरकारी आवास में रहते हैं.अरविंद ने बताया कि पुलिस सत्येंद्र को गुरुवार रात करीब साढ़े आठ बजे घर से पकड़ ले गई थी.उन्हें शनिवार को पता लगा तो वह भाई से दोपहर करीब 12 बजे मिलने पहुंचा.उससे मिलने नहीं दिया गया.दूसरी बार तीन बजे चौकी मिलने पहुंचा. Custodial Death In UP 

मोबाइल पुलिस कर्मियों ने जमा कराने के बाद मुलाकात कराई।भाई ने उसे बताया कि वह निर्दोष है.किसी एटीएम धोखाधड़ी के मामले में पकड़ना बता रहे हैं.भाई से मिलकर बाहर निकला तो एक दरोगा ने तीन लाख रुपये की रिश्वत मांगी.धमकी दी कि रुपये नहीं देने पर 18 मामले एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी के हैं.इन सभी में सत्येंद्र को जेल भेजा जाएगा. Total Custodial Death In UP 

करीब रात 10 बजे एक अंजान नंबर से फोन आाया.ट्रूकालर एप पर नंबर किसी मुकुल त्रिपाठी का दिख रहा था.उस नंबर से भाई ने बातचीत की.भाई बोला कि उसके साथ गलत होना महसूस हो रहा है.उसने भाई को आश्वासन दिया कि वह सुबह आएगें. सब कुछ ठीक हो जाएगा.मैं दोबारा उससे मिल पाता उसके पहले पुलिस ने सुबह करीब 10 बजे भाई के मौत की सूचना दे दी.

Tags:

Latest News

आज का राशिफल 27 जनवरी 2026: इस राशि के जातकों को मिलेगा बजरंगबली का आशीर्वाद, जानिए सभी का दैनिक भाग्यफल आज का राशिफल 27 जनवरी 2026: इस राशि के जातकों को मिलेगा बजरंगबली का आशीर्वाद, जानिए सभी का दैनिक भाग्यफल
आज 27 जनवरी 2026 का दिन कई राशियों के लिए नई उम्मीदें और सकारात्मक बदलाव लेकर आया है. बजरंगबली की...
Alankar Agnihotri Resign: इस्तीफे के बाद बरेली में हड़कंप, सिटी मजिस्ट्रेट ने लगाए बंधक बनाने के आरोप, लखनऊ कॉल पर भी खुलासा
Fatehpur News: मंदिर के अंदर लटकता मिला किसान का शव, हत्या की आशंका से गांव में बवाल
कानपुर के अलंकार अग्निहोत्री कौन हैं? बरेली के सिटी मजिस्ट्रेट ने दिया इस्तीफा, UGC एक्ट और शंकराचार्य पर कार्रवाई से नाराज
IND Vs Nz T20: अभिषेक का शानदार प्रदर्शन जारी ! पुराने रंग में लौटे कप्तान सूर्य, जीती सीरीज़
आज का राशिफल 24 जनवरी 2026: शनि की पूजा से बनेंगे बिगड़े काम, जानिए सभी 12 राशियों का दैनिक भाग्यफल
Jayraj Man Singh Case: क्या रसूखदारों को बचाने के चलते पुलिस ने किया खुलासा ! जिले में चर्चाओं का बाजार गर्म

Follow Us