UP:फतेहपुर में फ़िर पड़ी किसानों पर बेमौसम बारिश की मार..कई इलाकों में ओलावृष्टि..!
शुक्रवार को फतेहपुर में सुबह से रुक रुककर बेमौसम बारिश होने से फसलों को काफ़ी नुकसान हुआ है..पढ़े युगान्तर प्रवाह की एक रिपोर्ट।
फतेहपुर:बीते साल से लेकर अब तक किसान बेमौसम बारिश की मार झेल रहा है।बिन बरसात हो रही इस बारिश से कई फसलें पूरी तरह से बर्बाद होने की कगार पर हैं।बीते सप्ताह ही ज़िले के बिंदकी तहसील क्षेत्र के सैकड़ो गाँवो में बारिश के साथ ओले गिरने से हजारों बीघे की पकी खड़ी हुई चना, सरसों आदि की फसलें पूरी तरह से नष्ट हो गई।
ये भी पढ़े-UP:फतेहपुर में बारिश के साथ गिरे ओले..सैकड़ो बीघे फ़सल बर्बाद..!
शुक्रवार को एक बार फ़िर से रुक रुककर तेज हवाओं के बारिश शुरू है।जिसके चलते तिहलन की बची-खुची फसल भी नष्ट होने की कगार पर है। (fatehpur weather news)
तिलहन की फसलों के साथ साथ आलू, चना और गेंहू की फसलों को भी काफ़ी नुकसान हो रहा है।बारिश के साथ चल रही तेज़ हवाओं से गेंहू की खड़ी फसल पूरी तरह खेतों में गिरी जा रही है।जिसके चलते गेंहू की पैदावार कम हो जाएगी।
जानकारी के अनुसार ज़िले के कई इलाकों में शुक्रवार को सुबह हुई बारिश के साथ ओले भी गिरे हैं।ज़िले के विजयीपुर विकासखण्ड के कई गाँवो में बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई है।