UP:फतेहपुर कुछ इस अंदाज में पहुंची गंगा यात्रा..!
बदले स्वरूप के साथ ज़िले में पहुँची गंगा की जल यात्रा यूपी कैबिनेट के मंत्री रमापति शास्त्री व केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति की अगुवाई में सम्पन्न हुई...पढ़े पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर।
फतेहपुर:भाजपा सरकार द्वारा निकाली जा रही गंगा यात्रा गुरुवार को फतेहपुर के भिटौरा घाट पहुंचनी थीं।जहां देव घाट से ओम घाट तक की जल यात्रा का कार्यक्रम प्रस्तावित था!लेक़िन बलिया से बिठूर जाने वाली मूल गंगा यात्रा देरी के चलते फतेहपुर नहीं पहुंच सकी मूल यात्रा रायबरेली से सीधे बक्सर उन्नाव पहुंची। (Ganga yatra news)
ये भी पढ़े-UP:फतेहपुर में पत्नी के साथ सो रहे पति की धारदार हथियार से हत्या.!
हालांकि गंगा यात्रा का स्वागत करने के लिए पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत ज़िले में पहुँचे योगी कैबिनेट के समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री व केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति के अगुवाई में भिटौरा के देव घाट से ओम घाट तक क़रीब 1 किलोमीटर की जल यात्रा का आयोजन हुआ।इस दौरान ओम घाट पर गंगा पूजन औऱ आरती का आयोजन हुआ।जल यात्रा में भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा सहित राज्य मंत्री रणवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ़ धुन्नी सिंह ,सदर विधायक विक्रम सिंह ,शाह अयाह विधायक विकास गुप्ता, खागा विधायक कृष्णा पासवान, भाजपा नेता अभय प्रताप सिंह सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेता मौजूद रहे।
ये भी पढ़े-UP:खतरनाक कोरोना वायरस के यूपी पहुंचने की आशंका..!
इस जल यात्रा में मौजूद रहे योगी कैबिनेट में मंत्री रमापति शास्त्री ने कहा कि गंगा को अवरिल बनाने के लिए भाजपा सरकार द्वारा लगातार काम किया जा रहा है।यह यात्रा भी उसी का हिस्सा है।साथ मे मौजूद ज़िले की सांसद व केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि पहले गंगा में हाँथ डालने की हिम्मत नहीं पड़ती थी लेक़िन मोदी सरकार आने के बाद लगातार गंगा को अविरल बनाने का काम किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि इसी के तहत फतेहपुर में गंगा घाटों का सुंदरीकरण कराया गया है।उन्होंने कहा कि इसके पहले गंगा घाट ध्वस्त पड़े हुए थे।
भाजपा संगठन के गंगा विकास समिति के जिला संयोजक व ज़िले के वरिष्ठ भाजपा नेता धनंजय द्विवेदी ने युगान्तर प्रवाह से बातचीत करते हुए बताया कि मूल यात्रा गंगा विकास समिति के प्रदेश संयोजक राकेश त्रिवेदी के नेतृत्व में पूरे प्रदेश के निकाली जा रही है।यात्रा बलिया से चलकर 31 जनवरी को कानपुर के बिठूर घाट पर समाप्त होगी।जिला संयोजक ने बताया कि राकेश त्रिवेदी के नेतृत्व चल रही मूल यात्रा देरी के चलते लालगंज रायबरेली से सीधे बक्ज़र चली गई है।