कोरोना का ख़तरा:बन्द हुए प्रसिद्ध सिद्धपीठ ताम्बेश्वर मंदिर के कपाट..इन शर्तों पर होंगे भगवान भोले के दर्शन..!
कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए यूपी के फतेहपुर जनपद का प्रसिद्ध सिद्धपीठ ताम्बेश्वर धाम का मुख्य गेट बंद कर दिया गया है..लेकिन कुछ नियम और शर्तों के साथ भक्तों को दर्शन करने की छूट दी गई है..पढ़े युगान्तर प्रवाह की एक रिपोर्ट।
फतेहपुर:कोरोना वायरस का ख़तरा हर जगह मंडराने लगा है।सरकारें जनता से सावधान रहने की अपील कर रहीं हैं।क्योंकि अब तक इस वायरस के इलाज़ की कोई भी वैक्सीन नहीं बन पाई है।कोरोना से बचने का एकमात्र उपाय सावधानी ही है।भीड़ भाड़ वाले इलाकों से लोगों को दूर रहने की सलाह दी जा रही है। (tambeswar mandir corona virus)
गुरुवार को जनपद मुख्यालय में स्थित प्रसिद्ध सिद्धपीठ ताम्बेश्वर धाम मंदिर को अगले कुछ दिनों तक नियम और शर्तों के साथ खोलने का निर्णय लिया गया है।चूंकि मंदिर में दर्शन के लिए हर रोज हज़ारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ अलग अलग इलाकों से पहुंचती है।जिसके चलते वायरस फैलने के खतरे को देखते हुए मंदिर में कई तरह की पाबंदियां लगाई गईं हैं।
युगान्तर प्रवाह को जानकारी देते हुए ताम्बेश्वर मंदिर के मुख्य पुजारी राघवेंद्र पांडेय ने बताया कि मंदिर परिसर में होने वाले सभी प्रकार के कार्यक्रमों में रोक लगा दी गई है।उन्होंने कहा कि मुख्य गेट को बन्द रखने का निर्णय लिया गया है।लेक़िन गेट में लगी खिड़कियों खुली रहेंगी।उन्होंने यह भी बताया कि मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को मात्र दर्शन करने की छूट होगी।मंदिर में बैठकर पूजा करने की मनाही है।इसके अलावा मंदिर में किसी को भी ज़्यादा देर रुकने नहीं दिया जाएगा।
प्रातः और सायंकाल होने वाली मंदिर की यात्री में बाहरी भक्तों के शामिल होने की मनाही है।आरती के समय केवल मंदिर के स्टाफ़ के लोग ही उपस्थित रहेंगे।पुजारी जी ने बताया कि मंदिर में बंटने वाले प्रसाद को भी कुछ दिनों के लिए रोक दिया गया है।