यूपी:बिजली उपभोक्ताओं के लिए आई ये बड़ी ख़बर.. इस तारीख़ तक उठाएं लाभ..!
On
यूपी में बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खबर सामने आई है...क्या है पूरा मामला..जाने युगान्तर प्रवाह की इस रिपोर्ट में..
लखनऊ:प्रदेश में बिजली बिल बकायेदारों की सुविधा के लिए सरकार द्वारा बीते 10 नवम्बर से 'आसान क़िस्त योजना' लागू की गई थी।जिसके तहत उपभोक्ता अपने बिल को ब्याज माफ़ी के साथ किस्तों में जमा कर सकते थे।

ये भी पढ़े-फ़तेहपुर:बिजली चोरी में ढाबा संचालक सहित धरे गए कई नामचीन..विजलेंस के छापे से फैली सनसनी.!
मंगलवार को उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक एम.देवराज ने एक पत्र जारी करते हुए आसान क़िस्त योजना की अंतिम तिथि एक महीने बढ़ाकर 31 जनवरी 2020 करने की जानकारी दी।साथ ही उन्होंने बताया कि इस योजना की नियम व शर्तें पूर्व की ही भांति रहेंगी।
योजना की अंतिम तिथि में बदलाव होने के चलते बड़ी संख्या में योजना का लाभ लेने से छूटे बिजली उपभोक्ताओं ने राहत की सांस ली है।
Tags:
Related Posts
Latest News
14 Jan 2026 22:02:13
राजकोट में हुए भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में डैरेल मिचेल के शानदार शतक की बदौलत न्यूज़ीलैंड...
