कोरोना:फतेहपुर में सोमवार को भी जारी रहा मरीज़ो के बढ़ने का सिलसिला..!
ज़िले में कोरोना संक्रमित मरीज़ो के मिलने का सिलसिला सोमवार को भी जारी रहा..पढ़े युगान्तर प्रवाह पर पूरी खबर..
फतेहपुर:ज़िले में लगातार कोरोना मरीज़ो की संख्या में बढ़ोतरी जारी है।मरीज़ो के बढ़ने का क्रम सोमवार को भी जारी रहा।हालांकि आज मात्र एक नया पाज़िटिव केस मिला है।जो हँसवा विकास खण्ड के औरेई गाँव का है।अब ज़िले में कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 39 हो गई है।जिसमें से एक्टिव केस 31 हैं।आठ लोग ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं।
ये भी पढ़े-कोरोना:टॉप-10 संक्रमित देशों की सूची में पहुँचा भारत..!
डीएम द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार औरेई गाँव में रहने वाला एक युवक जो बीते 16 मई को मुम्बई से वापस लौटा है।उसका सैम्पल 22 मई को जांच के लिए भेजा गया था।जिसकी रिपोर्ट सोमवार को पाजिटिव प्राप्त हुई है।औरेई गाँव को कंटेनमेंट एरिया घोषित कर दिया गया है।
ये भी पढ़े-UP:कोरोना का केंद्र बना हमीरपुर का सिमनौड़ी..तीन साल का बच्चा भी निकला संक्रमित..!
डीएम द्वारा जारी की गई प्रेस नोट के अनुसार सोमवार को कुल 56 रिपोर्ट प्राप्त हुई है।जिसमें एक पाज़िटिव रिपोर्ट व शेष निगेटिव प्राप्त हुई है।
अब तक ज़िले से 1337 लोगों के सैम्पल जाँच के लिए भेजे जा चुके हैं।जिनमे से 1122 लोगों की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है।