उन्नाव:कोरोना का ख़ौफ़..लॉकडाउन की सख़्ती..हर तरफ़ सन्नाटा..घर घर पहुंच रहा सामान..!
कोरोना वायरस के चलते पूरे भारत में किया गया लॉकडाउन यूपी के उन्नाव में भी कारगर साबित हो रहा है..पढ़े युगान्तर प्रवाह की एक रिपोर्ट।
उन्नाव (बीघापुर):कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए पीएम मोदी द्वारा सम्पूर्ण भारत में लॉकडाउन लगाया है।जनपद उन्नाव में भी लॉकडाउन का व्यापक असर देखने को मिल रहा है।पूरे जनपद में जिला प्रशासन द्वारा लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराया जा रहा है।corona virus unnao beeghapur news
बीघापुर पाटन तहसील क्षेत्र की बात करें तो यहाँ की प्रमुख बाजारों में पूरी तरह से सन्नाटा पसरा हुआ है।प्रशासन के सख़्त पहरे और कोरोना के ख़ौफ़ से लोग घरों में दुबके हुए हैं।
जिला प्रशासन लोगों को घर घर तक ज़रूरत का सामान भिजवाने का काम कर रहा है।लॉकडाउन के दूसरे दिन यानि गुरुवार को जिला प्रशासन द्वारा चिन्हित किए गए वेंडर और सब्जी विक्रेता लोगों के दरवाज़े पर पहुंच जरूरत का सामान मुहैया कराते रहे।
ये भी पढ़े-यूपी:क्या हमेसा के लिए प्रदेश में बैन हो गया है पान मसाला, गुटखा..!
शहर से लेकर कस्बों और गाँवो तक लॉकडाउन का असर देखने को मिल रहा है।हालांकि ग्रामीण इलाकों में अभी भी कुछ जगहों पर कोरोना को लेकर जागरूकता कम दिख रही है और लोग इस महामारी को मज़ाक समझ लॉकडाउन का उलंघन कर रहे हैं।