कोरोना:हमीरपुर में देर रात डीएम व एसपी ने किया क्वारंटाइन होम में तब्दील डिग्री कॉलेज का दौरा..कही ये बात..!

हमीरपुर ज़िले के डीएम व एसपी ने देर रात ज़िले में बनाए गए क्वारंटाइन हाल का निरीक्षण किया।इस क्वारंटाइन में हाल ही में गैर प्रान्तों व अन्य जगहों से आए हुए लोगों को रखने की व्यवस्था की गई है..पढ़े पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर।
हमीरपुर:कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए देश भर में लगाए गए लॉकडाउन के बाद दूसरे प्रान्तों व जिलों में मजदूरी या काम करने वाले लोगों की बड़ी संख्या अपने अपने मूल जनपदों में पलायन कर गई है।जिसके चलते गाँवो तक संक्रमण फैल गया है।hamirpur corona virus news

संक्रमण न फैले इसके लिए शासन के निर्देश पर जिलों जिलों में बाहर से आए हुए लोगों को 14 दिनों तक क्वारंटाइन होम में रखने की बात कही गई है।
डीएम ज्ञानेश्वर त्रिपाठी ने बताया कि शासन के निर्देश पर अन्य जनपदों व प्रान्तों से आए हुए प्रवासी लोगों को क्वारंटाइन करने की व्यवस्था की गई है।डीएम ने कहा कि मंकराव डिग्री कॉलेज में बनाए गए इस क्वारंटाइन होम में अब तक 69 लोगों को रखा गया है।सभी को निःशुल्क खाने और रहने की उचित व्यवस्था की गई है।उन्होंने कहा कि सभी के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए टीमें गठित की गईं हैं।क्वारण्टाइन की यह अवधि 14 दिनों की है।
निरीक्षण के दौरान मौजूद रहे पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने कहा कि क्वारंटाइन होम में रहने खाने की सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं।इसके अलावा गाँवो में भी चिन्हित जगहों और स्कूलों में बाहर से आए लोगों को क्वारण्टाइन करने का इंतजाम किया गया है।इसका कड़ाई से पालन कराया जा रहा है।