Corona Cases In UP:फिर बढ़ने लगीं पाबंदियां यूपी की जेलों में मुलाकात बन्द
कोरोना ने एक बार फिर पूरी दुनियां को दहशत में डाल दिया है. भारत में कोरोना के नए वैरियंट ओमिक्रोन से ज्यादा अचानक से डेल्टा वैरियंट के मामले बढ़ने शुरू हो गए हैं. यूपी में तेजी से मामले बढ़ रहे हैं. जिसके चलते पाबंदियों का दौर शुरू हो गया है. Corona Cases In UP Delta Variant Cases In UP

Lucknow News:यूपी में कोरोना की बढ़ती दस्तक को देखते हुए पाबंदियों का दौर शुरू हो गया है. अब जेल में मुलाकात व्यवस्था को तत्काल प्रभाव से बन्द कर दिया गया है. अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी की ओर से जारी आदेश में लिखा गया है कि 16 अगस्त से जेलों में बंद कैदियों से उनके परिजनों की मुलाकात शर्तों के साथ शुरू कराई गई थी. UP corona case
लेकिन वर्तमान में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे को देखते हुए और संक्रमण से कैदियों के बचाव को ध्यान में रखते हुए अगले आदेश तक यूपी के जेलों में कैदियों की परिजनों से मुलाकात पर रोक लगा दी गई है. Up corona cases
यूपी में तेजी से बढ़ रहे मामले..
रैलियां बढ़ा रहीं ख़तरा..
उत्तर प्रदेश में चुनावी रैलियां कोरोना के खतरे को बढ़ा रही हैं. रैली किसी भी पार्टी की हो, जमकर भीड़ है.इस पर रोक नहीं है. हालात यह हैं कि लखनऊ में अब हर दिन दोगुने कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं.वहीं, उत्तर प्रदेश में 6 दिन में कोरोना के केस में 9 गुना की बढ़ोतरी हुई है.एक हफ्ते में आंकड़ा एक हजार के पार हो गया है.इतना ही नहीं, नए साल में एक जनवरी को 300 से ज्यादा कोरोना पॉजटिव मिले.